केसरवानी वैश्य सभा लखनऊ का 72 वां वार्षिकोत्सव एवं होली सम्मलेन
Lucknow Kesarwani Vaishya Sabha Annual Function and Holi Sammelan: केसरवानी वैश्य सभा लखनऊ का 72 वां वार्षिकोत्सव एवं होली सम्मलेन दिनांक 31 मार्च को होने जा रहा है जिसका पत्र प्राप्त हुआ है , प्रस्तुत है उक्त पात्र का विवरण :- आदरणीय स्वजन, परमपिता परमेश्वर कि असीम अनुकम्पा से श्री केसरवानी वैश्य सभा, लखनऊ का 72 वां वार्षिकोत्सव एवं होली मिलन समारोह दिनांक 31 मार्च, 2011 को आयोजित किया जा रहा है . आपसे अनुरोध है कि बाल गोपाल एवं अतिथियों सहित अधोलिखित कार्यक्रम में भाग लेकर समारोह को सफल बनायें. हवन - प्रातः 9 बजे - स्थान - लाला हीरालाल धर्मशाला, नरही, लखनऊ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रीतिभोज - सायं 4 बजे- स्थान - गांधी भवन प्रेक्षाग्रह, शहीद स्मारक के निकट , लखनऊ. कृपया उक्त सन्दर्भ में निम्न सूचनाएं भी नोट कर ले :- १. समारोह स्थल पर ही वर्ष 2010-2011 के लिए सभा का सदस्यता शुल्क रुपये 15/- प्रति वयस्क कि दर से जमा कर रसीद अवश्य प्राप्त कर ले. २. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इच्छुक बालक -बालिकाओं से निम्न निवेदन है कि :- (क) सांस्कृतिक कार्यक्रम...