Posts

Showing posts with the label परिणय सूत्र

नव विवाहित युगल: तृप्ति एवं मयंक

Image
छत्तीसगढ़ के श्री अश्विनी केसरवानी, जो की केसरवानी सभा छत्तीसगढ़ के निवर्तमान अध्यक्ष रह चुके है उनकी सुपुत्री सुश्री तृप्ति का विवाह गत २ दिसम्बर को श्री मयंक के साथ धूम धाम से संपन्न हुआ और दोनों परिणयसूत्र मै बाँध गए। केसरवानी समाज की ऑनलाइन पत्रिका के सम्पादक, लेखकगण एवं पाठकों की ओर से नवविवाहित दंपत्ति को हार्दिक शुभकामनाएं । हमारी शुभकामनाएं है की नवविवाहित दंपत्ति आजीवन सुखमय जीवन व्यतीत करें। (सम्पादक: विवेक केसरवानी)