Posts

Showing posts with the label चम्पक

बच्चों की मनोरंजक पत्रिका 'चम्पक' पढ़े फ्री ऑनलाइन

Image
मुझे याद है अपने बचपन के दिन जब चम्पक जैसी पत्रिका के नए अंक का बेसब्री से इंतज़ार होता था और जैसे ही पत्रिका हाँथ आती थी बस अगले एक दो दिन बस कहानिओं मे ही डूबे रहते थे। सच माने तो नंदन, चम्पक और चंदामामा जैसी पत्रिकाओं को पढ़ते हुए बचपन कि यादें आज भी तारो ताज़ा है। आज भी अगर हाथ लग जाए तो बचों कि कहानिया पढने मे बचपन याद आ जाता है। अब आजकल के इन्टरनेट के ज़माने मे बचों के लायक तो बहुत कुछ है पर फ़िर भी चम्पक जैसी पत्रिका की बात ही कुछ और है। चलिए बच्चों के लिए एक खुशखबरी कि अब वे चम्पक के नए व् पुराने अंक ऑनलाइन फ्री मे इन्टरनेट पार पढ़ सकतें है बिल्कुल पत्रिका जैसा मज़ा और न फटने का डर न किसी के ले जाने का। मेरे ज़माने मे तो दोस्त भी मांग कर पढ़ते थे और अक्सर वापस ही नही करते थे। अब इस झंझट से भी छुटकारा। तो बच्चों ऑनलाइन फ्री चम्पक कि मजेदार कहानियाँ पढ़े और आनंद ले... ये रहा लिंक >>चम्पक पढ़े फ्री ऑनलाइन >>