भगवान् की प्रतिज्ञा
मेरा बेटा अब स्कूल जाने लगा है ... जुलाई में स्कूल खुल गए है ... अभी कल ही मै अपने बेटे के लिए स्टेशनरी खरीद कर लायी । एक कापी के पिछले प्रष्ट पर कुछ मैंने छपा हुआ पाया जो मुझे काफ़ी अच्छा लगा । मैंने सोचा क्यूँ न उसे सारी दुनिया को पढाऊँ । तो ये रहा जो कापी में छापा था ... भगवान् की प्रतिज्ञा मेरे मार्ग पर पैर रख कर तो देख , तेरे सब मार्ग न खोल दूँ तो कहना । मेरे लिए कड़वे वचन सुनकर तो देख , कृपा न बरसे तो कहना । मेरी बातें लोगों से करके तो देख , तुझे मूल्यवान न बना दूँ तो कहना । मेरे चरित्र का मनन कर के तो देख , तुझे मूल्यवान न बना दूँ तो कहना । मुझे अपना मददगार बना कर तो देख , तुझे सबकी गुलामी से न छुडा दूँ तो कहना । मेरे लिए आंसू बहा कर तो देख , तेरे जीवन में आनंद के सागर न भर दूँ तो कहना । मेरे लिए कुछ बनकर तो देख , तुझे कीमती न बना दूँ तो कहना । स्वयं को न्योछावर कर के तो देख , तुझे मशहूर न करा दूँ तो क...