Welcome To Kesarwani samaj Online Magazine केसरवानी ऑनलाइन पत्रिका में आपका हार्दिक स्वागत है पत्रिका के सभी पाठकों से अनुरोध है की करोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी सावधानियां बरतें एवं अनावश्यक घर से बाहर ना निकले! अपने हाथ धोते रहे और मास्क का प्रयोग अवश्य करें
श्री गणेशाय नमः


Wednesday, March 17, 2010

केसरवानी वैश्य सभा लखनऊ का ७१ वां वार्षिकोत्सव एवं होली सम्मलेन

केसरवानी वैश्य सभा लखनऊ का ७१ वां वार्षिकोत्सव एवं होली सम्मलेन दिनांक २५ मार्च को होने जा रहा है जिसका पत्र कल  प्राप्त हुआ है , प्रस्तुत है उक्त पात्र का विवरण :-
आदरणीय स्वजन,
परमपिता परमेश्वर कि असीम अनुकम्पा से श्री केसरवानी वैश्य सभा, लखनऊ का ७१ वां वार्षिकोत्सव एवं होली मिलन समारोह दिनांक २५ मार्च, २०१० को आयोजित किया जा रहा है . आपसे अनुरोध है कि बाल गोपाल एवं अतिथियों सहित अधोलिखित कार्यक्रम में भाग लेकर समारोह को सफल बनायें.
  • हवन - प्रातः ९ बजे - स्थान - लाला हीरालाल धर्मशाला, नरही, लखनऊ
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रीतिभोज - सायं ४ बजे- स्थान - गांधी भवन प्रेक्षाग्रह, शहीद स्मारक के निकट , लखनऊ. 
कृपया उक्त सन्दर्भ में निम्न सूचनाएं भी नोट कर ले :-
१. समारोह स्थल पर ही वर्ष २००९-२०१० के लिए सभा का सदस्यता शुल्क रुपये १५/- प्रति वयस्क कि दर से जमा कर रसीद अवश्य प्राप्त कर ले.
२. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इच्छुक बालक -बालिकाओं से निम्न निवेदन है कि :-
(क) सांस्कृतिक कार्यक्रम श्री केसरवानी महिला समिति , लखनऊ द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है.
(ख) सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता एवं पूर्वाभ्यास हेतु श्रीमती राजरानी गुप्ता, फूलबाग, लखनऊ (फ़ोन न० ०५२२-२६११०५१, ९९३५२७८१०३ ) से संपर्क करें.
(ग) सांस्कृतिक कार्यक्रम में केवल चयनित कार्यक्रमों को वरीयता दी जायेगी.
(घ) सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आवश्यक ड्रेस, मेकप का सामान, वाह्य यन्त्र , कैसेट आदि कि व्यवस्था स्वयं करनी होगी
(च) फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हेतु तीन आयु वर्ग निश्चित किये गए है 3 से ५ वर्ष; ६ से ८ वर्ष एवं ९ से १२ वर्ष तक

३.  वार्षिकोत्सव के अवसर पर निम्न पुरूस्कार भी वितरित किये जायेंगे :-
(क) श्री सोहन लाल वैश्य - माता बदल स्मारक ट्राफी (वर्ष २००८-२००९ के सर्वोत्तम विद्यार्थी को)
(ख) श्री मंसूरी लाल केसरवानी द्वारा हाथ घडी (वर्ष २००९ की कक्षा १० की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए)
(ग) श्री विश्वनाथ सर्राफ द्वारा मेडल (प्रथम श्रेणी में वर्ष २००९ की अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए )
(घ) श्री गुंजन केसरवानी, नरही द्वारा स्व० रामनाथ सर्राफ स्मारक ट्राफी (वर्ष २००९ की इंटर की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए)
(च) श्री आर. सी. पी. केशरी (पार्क रोड) द्वारा वर्ष २००९ की स्नातक परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए
(छ) श्री शेष कुमार सर्राफ (आलमबाग) द्वारा स्व० पार्वती केसरवानी स्मारक पुरुस्कार (वर्ष २००९ में प्रतिष्ठित व्यवसायिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए
(ज) श्री जे० पी० गुप्ता (हजरतगंज) द्वारा स्व० बाबूलाल केसरवानी स्मारक ट्राफी (वर्ष २००९-२०१० के केसरवानी वैश्य सभा, लखनऊ के विशिष्ट कार्यकर्ता को)

उपरोक्त पुरुस्कारों को वितरित करने हेतु सभी पात्र बालक बालिकाओं की अंक तालिका तथा गैर शैक्षणिक कार्यक्रम में उपलब्धि के प्रमाण-पात्र की छायाप्रतियां दिनांक २० मार्च २०१० तक सभा के मंत्री को उपलब्ध करने का कष्ट करें.
४. सभा द्वारा वर्ष २००९-२०१० में ८० वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले बुजुर्गों को सम्मानित किया जायेगा. कृपया सम्बंधित जानकारी मंत्री को २० मार्च २०१० तक अवश्य उपलब्ध करा दें.
५. भोजन की व्यवस्था कूपन डरा की गयी है. व्यय की आंशिक प्रतिपूर्ति हेतु कूपन का मूल्य निर्धारित किया जायेगा. कृपया सहयोग करें.

वर्ष २०१०-१२ हेतु चुनाव कार्यक्रम :-
  • नामांकन हेतु अंतिम तिथि :- १५ मार्च 2010
  • नामांकन वापसी हेतु अंतिम तिथि : -२० मार्च, २०१०
  • आवश्यक होने पर चुनाव की तिथि : २५ मार्च, २०१० समय सायं ६ बजे से ८ बजे तक, स्थान गांधी भवन प्रेक्षाग्रह, लखनऊ
  • चुनाव अधिकारी: श्री राजकुमार गुप्ता, (हुसैनगंज)
  • नामांकन शुल्क: सभापति पद: रु० १०००/- तथा सदस्य रु० २५०/-
  • नामांकन पात्र हेतु संपर्क करें :- श्री घनश्याम केसरवानी (सदर) श्री राजकुमार गुप्ता (तस्वीर वाली गली, अमीनाबाद) तथा श्री राजेंसरा कुमार गुप्ता (नरही,लखनऊ)
------मंसूरी लाल केसरवानी
       मंत्री

No comments:

Labels