पुणे मे प्रथम केसरवानी होली मिलन कार्यक्रम संपन्न

केसरवानी समाज के लोगों को एक सूत्र मे पिरोने मे तथा उन्हें एक दूसरे को जानने समझने मे स्थानीय स्तर पर छोटे छोटे कार्यक्रम का विशेष महत्त्व होता है। पूरे देश मे केसरवानी संगठन एवं समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम हुआ करते है। इसी क्रम मे श्री मनोज कुमार केसरवानी ने संभवतः पहली बार पुणे शहर मे केसरवानी बंधुओं का एक होली मिलन समाहरोह दिनांक १५ मार्च २००९ को चोखी धानी विलेज, वाघोली, पुणे मे आयोजित किया जिसमे केसरवानी समाज के कई पुरूष, महिलाओं एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस आयोजन मे केसरवानी बंधुओं ने एक दूसरे का परिचय प्राप्त किया, ऊँट की सवारी का आनंद लिया, खेल खेले, घूमर नृत्य का आनंद लिया एवं अंत मे रात्रि मे मिलजुल कर एकसाथ भोज का आनंद लिया। इस सफलपूर्वक आयोजित कार्यक्रम मे दीप्ति केशरी, प्रशांत एवं स्वेता का भी योगदान रहा।

होली मिलन का सामूहिक फोटो

एक दूसरे का परिचय प्राप्त करते केसरवानी सहभागी


श्री मनोज कुमार केसरवानी घंटा बजाते हुए


बोलिंग खेल का आनंद लेते हुए

भाई ऊँट की सवारी... वाह क्या कहने



घूमर नृत्य का दृश्य


एकसाथ रात्री भोज का आनंद लेते हुए

पुणे मे आयोजित केसरवानी होली मिलन समारोह के अन्य छायाचित्र आप इस लिंक के जरिये देख सकतें है। यदि आप केसरवानी याहू ग्रुप के सदस्य हैं तो ग्रुप के फोटो सेक्शन मै भी आप इसे देख सकते है।

आशा है भविष्य मे इस तरह के और सफल कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे जिससे केसरवानी समाज मे परस्पर मैत्री और प्रेम का और विकास होगा।

Comments

Popular posts from this blog

Kesarwani Matrimonial Bride : Vibha Gupta

Kesarwani Matrimonial: Pratima Bani

Kesarwani Matrimonial: Abhishek Kesharwani