Welcome To Kesarwani samaj Online Magazine केसरवानी ऑनलाइन पत्रिका में आपका हार्दिक स्वागत है पत्रिका के सभी पाठकों से अनुरोध है की करोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी सावधानियां बरतें एवं अनावश्यक घर से बाहर ना निकले! अपने हाथ धोते रहे और मास्क का प्रयोग अवश्य करें
श्री गणेशाय नमः


Showing posts with label Kesarwani Samaj activities and News. Show all posts
Showing posts with label Kesarwani Samaj activities and News. Show all posts

Saturday, June 4, 2011

शोक समाचार

अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महिला महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कल्याणी-प्रोफ़ेसर अश्विनी  केसरवानी की माता जी श्रीमती सुकवारा देवी पति श्री निर्मल प्रसाद केसरवानी भूतपूर्व मालगुजार मुंगेली  का शुक्रवार दिनांक ०३ मई २०११ को मुंगेली में निधन हो गया .

तीन पुत्र श्री विमल केसरवानी ,प्रदीप केसरवानी , राजेश केसरवानी और तीन बेटियां कला कुमार केसरवानी ,कल्याणी प्रोफ़ेसर अश्विनी केसरवानी और इन्द्राणी अश्वनी केसरवानी का भरापूरा परिवार है . उनकी इस अंतिम यात्रा में पूरा मुंगेली नगर के गणमान्य नगरीकगन, स्वजातीय बंधुओं और इष्ट परिजन उपस्थित थे . सभी ने उनकी सद्गति और आत्मा की शांति के लिए इश्वर से प्रार्थना करते हुवे उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की . 

Wednesday, June 1, 2011

Kesarwani Sabha Capital office inaugurated at Chattisgarh

Dear All,

We are pleased to inform you about the inaguration of "Rajdhani Karyalay" (Capital Office) of Chattishgarh Kesarwani Vaishy Sabha which was inaugurated on 20th May' 2011  details are as follows:

Address: 303, Sai Plaza, Gudiary Road, Shrinagar Chowk, Raipur (C.G.)
Contact No.: 08889922108

The above office / contact address / contact no. also will be used as Chhatishgarh Kesarwani Information Centre (CKIC) & Helpline for Kesarwanies.

Sunday, March 27, 2011

Nand Gopal Gupta 'Nandi' to address Kesarwani Meet in Lucknow

Shri Nand Gopal Gupta 'Nandi' the young famous politician and Cabinet Minister will address the 72nd Kesarwani Annual Function and Holi meet on 31st March 2011 at Gandhi Bhawan Auditorium lucknow. The function will start at 5 PM in the evevening. There will be prize and medal distribution to meritorius students, along with several cultural programmes and games presented by Lucknow Kesarwani Mahila Sabha.

The annual function is held in march every year where all kesarwani brothers from Lucknow other area meet each other, enjoy cultural programmes and have dinner at the last. All kesarwani who wish to attend the meet can come and join on 31st march 2011

Vivek Keserwani
(Editor)

Wednesday, March 23, 2011

केसरवानी वैश्य सभा लखनऊ का 72 वां वार्षिकोत्सव एवं होली सम्मलेन

Lucknow Kesarwani Vaishya Sabha Annual Function and Holi Sammelan:
केसरवानी वैश्य सभा लखनऊ का 72 वां वार्षिकोत्सव एवं होली सम्मलेन दिनांक 31 मार्च को होने जा रहा है जिसका पत्र  प्राप्त हुआ है , प्रस्तुत है उक्त पात्र का विवरण :-
आदरणीय स्वजन,
परमपिता परमेश्वर कि असीम अनुकम्पा से श्री केसरवानी वैश्य सभा, लखनऊ का 72 वां वार्षिकोत्सव एवं होली मिलन समारोह दिनांक 31 मार्च, 2011 को आयोजित किया जा रहा है . आपसे अनुरोध है कि बाल गोपाल एवं अतिथियों सहित अधोलिखित कार्यक्रम में भाग लेकर समारोह को सफल बनायें.
  • हवन - प्रातः 9 बजे - स्थान - लाला हीरालाल धर्मशाला, नरही, लखनऊ
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रीतिभोज - सायं 4 बजे- स्थान - गांधी भवन प्रेक्षाग्रह, शहीद स्मारक के निकट , लखनऊ. 
कृपया उक्त सन्दर्भ में निम्न सूचनाएं भी नोट कर ले :-
१. समारोह स्थल पर ही वर्ष 2010-2011 के लिए सभा का सदस्यता शुल्क रुपये 15/- प्रति वयस्क कि दर से जमा कर रसीद अवश्य प्राप्त कर ले.
२. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इच्छुक बालक -बालिकाओं से निम्न निवेदन है कि :-
(क) सांस्कृतिक कार्यक्रम श्री केसरवानी महिला समिति , लखनऊ द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है.
(ख) सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता एवं पूर्वाभ्यास हेतु श्रीमती बीना केसरवानी,  फ़ोन न. 9450358585  से संपर्क करें.
(ग) सांस्कृतिक कार्यक्रम में केवल चयनित कार्यक्रमों को वरीयता दी जायेगी तथा उन्ही प्रतिभागियों को अवसर प्रदान किया जायेगा जो कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व अर्थात सायं 4 .०० बजे तक समाहरोह स्थल पर पहुँच जायेंगे.
(घ) सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आवश्यक ड्रेस, मेकप का सामान, वाह्य यन्त्र , कैसेट आदि कि व्यवस्था स्वयं करनी होगी
(च) फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हेतु  आयु वर्ग के अनुसार वर्गीकरण किया जा सकता है. प्रतिभागिता हेतु अधिकतम आयु 12 वर्ष है.

३.  वार्षिकोत्सव के अवसर पर निम्न पुरूस्कार भी वितरित किये जायेंगे :-
(क) श्री सोहन लाल वैश्य - माता बदल स्मारक ट्राफी (वर्ष 2009-2010 के सर्वोत्तम विद्यार्थी को)
(ख) श्री मंसूरी लाल केसरवानी द्वारा हाथ घडी (वर्ष 2010 की कक्षा 10 की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए)
(ग) श्री विश्वनाथ सर्राफ द्वारा मेडल (प्रथम श्रेणी में वर्ष 2010 की अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए )
(घ) श्री गुंजन केसरवानी, नरही द्वारा स्व० रामनाथ सर्राफ स्मारक ट्राफी (वर्ष 2010 की इंटर की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए)
(च) श्री आर. सी. पी. केशरी (पार्क रोड) द्वारा वर्ष २०१०  की स्नातक परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए
(छ) श्री शेष कुमार सर्राफ (आलमबाग) द्वारा स्व० पार्वती केसरवानी स्मारक पुरुस्कार (वर्ष 2010 में प्रतिष्ठित व्यवसायिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए
(ज) श्री जे० पी० गुप्ता (हजरतगंज) द्वारा स्व० बाबूलाल केसरवानी स्मारक ट्राफी (वर्ष 2010-2011 के केसरवानी वैश्य सभा, लखनऊ के विशिष्ट कार्यकर्ता को)

उपरोक्त पुरुस्कारों को वितरित करने हेतु सभी पात्र बालक बालिकाओं की अंक तालिका तथा गैर शैक्षणिक कार्यक्रम में उपलब्धि के प्रमाण-पात्र की छायाप्रतियां दिनांक 20 मार्च 2011 तक सभा के मंत्री को उपलब्ध करने का कष्ट करें.
४. सभा द्वारा वर्ष 2010-2011 में 80 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले बुजुर्गों को सम्मानित किया जायेगा. कृपया सम्बंधित जानकारी मंत्री को 20 मार्च 2011 तक अवश्य उपलब्ध करा दें. इस हेतु शाल की व्यवस्था श्री सूरजभान केसरवानी (नरही/हुस्सैनगंज) के सौजन्य से की गयी है.
५. भोजन की व्यवस्था कूपन द्वारा की गयी है. व्यय की आंशिक प्रतिपूर्ति हेतु कूपन का मूल्य निर्धारित किया जायेगा. कृपया सहयोग करें.

------मंसूरी लाल केसरवानी
       मंत्री

Those who wish to find suitable match for their son/daughter can come and meet their parents.

Monday, January 31, 2011

अखिल भारतीय केसरवानी महिला महासभा की नई अध्यक्ष

कुछ समय पहले ही अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महिला महासभा का चुनाव संपन्न हुआ . श्रीमती कल्याणी केसरवानी   जो की छत्तीसगढ़ से केसरवानी महिला सभा में काफी समय से सक्रिय थी उन्हें सर्वसम्मति से अखिल भारतीय केसरवानी महिला महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. वे पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा गुप्ता का स्थान लेंगी.

केसरवानी समाज ऑनलाइन पत्रिका एवं उसके सभी पाठकों की ओर से श्रीमती कल्याणी केसरवानी को ढेर साडी बधाई एवं शुभकामनाएं. 
द्वारा: प्रोफ़ेसर अश्विनी गुप्ता

Sunday, January 23, 2011

Karnataka Kesarwani Vaishhya Sabha Meeting in Bangalore held

Dear All,
 
Karnataka Kesarwani Vaishy Sabha (KKVS) had organised a Kesarwani Meeting cum Family Get-together on 16/01/2011 (Sunday) at Ramee Guestline Hotel, Plot No. 1 & 2, KIADB Industrial Area, Attibele , Hosur Main Road, Bangalore - 562107.
 
Total 85 Kesarwanies (65 Adults incl. 25-30 Ladies, 10 Kids 6-12 yrs & around 10 kids below 6 yrs) attended the event. The attendance was less than the expectation, as many Kesarwanies had confirmed but couldn't attend it. There was a serious discussions on many propsal, given by members, to reach to all Kesarwanies in Bangalore & gather them in next meeting / get-together. It have been proposed to arrange the next meeting / get-together on 14th August (Sunday) & also decided to organise it in a bigger & simpler way at some community hall in city limit, to make it free for all Kesarwanies, to advertise it in local news papers to connect to all Kesarwanies in Bangalore, specially Kesarwani students etc. Also it is proposed to have it as a "Parichay Sammelan".     
 
Coming back to event, which started by 9:00 Am. Guest arrival, breakfast and personal / one-to-one interaction was continued till 11:00 Am. Parallely the registration of new Kesarwani Members / family & updation of the Bangalore Kesarwani Database, was also being done by Mr. Shailesh Prabhakar - Coordinating Secretary: KKVS & Mr. Sanjeev Keshri . Around 11:30, all Kesarwani members gathered in the Hotel's Armada hall & taken their seats. The event was inaugurated by Shri & Smt. Virendra Gupta - President: Karnataka Kesarwani Vaishy Sabha by lighting the "deep" & with a welcome message by them to all the guests.
 
The Ganesh Vandna, Saraswati Vandna was sung by girls. After that all members, including kids; introduce themselves. Shri Satish Chandra Kesarwani, General Secretary - KKVS  told about the assault on Shri Nand Gopal Gupta "Nandiji" & lately on Shri Raj Kishore Keshri . All Kesarwanies offered the Shraddhanjali to Late Shri Raj Kishore Keshari - BJP MLA from Purnea, Bihar, who was stabbed to death by a lady on 04/01/11. All prayed the almighty to have his soul in piece & to give the courage to his family & Kesarwani samaj to bear this big loss.

After that, 
Mr. Manoj Kesarwani, introduced the office bearers of Karnataka Kesarwani Vaishy Sabha  & its women wing  to all Kesarwani Guests. Members expressed their views on betterment of Kesarwani Samaj. Now it was the time for break to enjoy the resort facilities viz. swimming pool, children play area, sports facilities etc. While kids & some of the members were enjoying in pool, others were busy in knowing each-other & discussing the various issues related to Kesarwanies & Kesarwani Samaj. There was also arrangement of Delicious Lunch for members. All had the lunch, relaxed a bit & then again became busy in Group Interaction / Discussion. Some key members were found busy in finalising the date, venue, strategy & many other such issues for next meeting.
 
All members gathered again by 3:30 Pm for further activities. A brief information on Kesarwani's present status, Kesarwani Sangthans, Akhil Bharatiya Kesarwani Vaishy Mahasabha - its objectives & strategy, Kesarwani.net, Kesarwani eGroup, Cast Based Census-2011 etc. given by Mr. Manoj Kesarwani. After that all the members enjoyed the Housie for all, Musical Chair for Ladies. Now once again the stage was for the budding Kesawani stars. They performed Dance, Solo & Duets Songs, Jokes, Martial Arts, Group Dance , Break Dance etc. All encouraged & motivated the kids. KKVS presented the gifts to all kids.
 
At the end, the members expressed their views regarding the importance of such gathering & promised to keep in touch to each-other. It was a common demand to organise such gathering on regular interval to have a chance to meet each other & discuss the various Kesarwani issues. Also Mr. Manoj Kesarwani motivated the members by sort stories to co-ordinate & to help each-other for a better & progressive Kesarwani Samaj. The event concluded by Shri Ghanshyam Das Keshri, Vice President - KKVS, with vote of thanks & with the announcement of next meeting on 14th August' 2011 (Sunday)
 
All together, it was a good day, all had a good time. Many got the chance to meet their relatives at the same time some were able to establish the missed links between / among families. It was my pleasure to have a chance to attend the event with Kesarwanies in a Southern state. All were feeling proud to be part of the big Kesarwani family. Many called it as "a home away from home".
 
 
 
Manoj Kesarwani09590379977 / 09601751379Admin: Kesarwani.net
Owner: Kesarwani eGroup

Friday, June 4, 2010

Mahatma Gandhi NREGA 2008-09 Excellence Award

One more news to feel you proud.......
Deputy Commissioner and District Programme Co-ordinator of NREGS, Senapati district Ms. Nidhi Kesarwani was awarded the prestigious 'Excellence Award for Mahatma Gandhi NREGA 2008-09' during a glittering function at Vigyan Bhawan, New Delhi on February 2, 2010.
Accolodes+for+Nidhi+Kesarwani IAS
On behalf of Kesarwani.net, Kesarwani eGroup, Kesarwani Online Magzine & Kesarwani smsGroup, we congratulate & wish her all the very best.
Manoj Kesarwani
Admin: Kesarwani.net

Wednesday, March 17, 2010

केसरवानी वैश्य सभा लखनऊ का ७१ वां वार्षिकोत्सव एवं होली सम्मलेन

केसरवानी वैश्य सभा लखनऊ का ७१ वां वार्षिकोत्सव एवं होली सम्मलेन दिनांक २५ मार्च को होने जा रहा है जिसका पत्र कल  प्राप्त हुआ है , प्रस्तुत है उक्त पात्र का विवरण :-
आदरणीय स्वजन,
परमपिता परमेश्वर कि असीम अनुकम्पा से श्री केसरवानी वैश्य सभा, लखनऊ का ७१ वां वार्षिकोत्सव एवं होली मिलन समारोह दिनांक २५ मार्च, २०१० को आयोजित किया जा रहा है . आपसे अनुरोध है कि बाल गोपाल एवं अतिथियों सहित अधोलिखित कार्यक्रम में भाग लेकर समारोह को सफल बनायें.
  • हवन - प्रातः ९ बजे - स्थान - लाला हीरालाल धर्मशाला, नरही, लखनऊ
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रीतिभोज - सायं ४ बजे- स्थान - गांधी भवन प्रेक्षाग्रह, शहीद स्मारक के निकट , लखनऊ. 
कृपया उक्त सन्दर्भ में निम्न सूचनाएं भी नोट कर ले :-
१. समारोह स्थल पर ही वर्ष २००९-२०१० के लिए सभा का सदस्यता शुल्क रुपये १५/- प्रति वयस्क कि दर से जमा कर रसीद अवश्य प्राप्त कर ले.
२. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इच्छुक बालक -बालिकाओं से निम्न निवेदन है कि :-
(क) सांस्कृतिक कार्यक्रम श्री केसरवानी महिला समिति , लखनऊ द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है.
(ख) सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता एवं पूर्वाभ्यास हेतु श्रीमती राजरानी गुप्ता, फूलबाग, लखनऊ (फ़ोन न० ०५२२-२६११०५१, ९९३५२७८१०३ ) से संपर्क करें.
(ग) सांस्कृतिक कार्यक्रम में केवल चयनित कार्यक्रमों को वरीयता दी जायेगी.
(घ) सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आवश्यक ड्रेस, मेकप का सामान, वाह्य यन्त्र , कैसेट आदि कि व्यवस्था स्वयं करनी होगी
(च) फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हेतु तीन आयु वर्ग निश्चित किये गए है 3 से ५ वर्ष; ६ से ८ वर्ष एवं ९ से १२ वर्ष तक

३.  वार्षिकोत्सव के अवसर पर निम्न पुरूस्कार भी वितरित किये जायेंगे :-
(क) श्री सोहन लाल वैश्य - माता बदल स्मारक ट्राफी (वर्ष २००८-२००९ के सर्वोत्तम विद्यार्थी को)
(ख) श्री मंसूरी लाल केसरवानी द्वारा हाथ घडी (वर्ष २००९ की कक्षा १० की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए)
(ग) श्री विश्वनाथ सर्राफ द्वारा मेडल (प्रथम श्रेणी में वर्ष २००९ की अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए )
(घ) श्री गुंजन केसरवानी, नरही द्वारा स्व० रामनाथ सर्राफ स्मारक ट्राफी (वर्ष २००९ की इंटर की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए)
(च) श्री आर. सी. पी. केशरी (पार्क रोड) द्वारा वर्ष २००९ की स्नातक परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए
(छ) श्री शेष कुमार सर्राफ (आलमबाग) द्वारा स्व० पार्वती केसरवानी स्मारक पुरुस्कार (वर्ष २००९ में प्रतिष्ठित व्यवसायिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए
(ज) श्री जे० पी० गुप्ता (हजरतगंज) द्वारा स्व० बाबूलाल केसरवानी स्मारक ट्राफी (वर्ष २००९-२०१० के केसरवानी वैश्य सभा, लखनऊ के विशिष्ट कार्यकर्ता को)

उपरोक्त पुरुस्कारों को वितरित करने हेतु सभी पात्र बालक बालिकाओं की अंक तालिका तथा गैर शैक्षणिक कार्यक्रम में उपलब्धि के प्रमाण-पात्र की छायाप्रतियां दिनांक २० मार्च २०१० तक सभा के मंत्री को उपलब्ध करने का कष्ट करें.
४. सभा द्वारा वर्ष २००९-२०१० में ८० वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले बुजुर्गों को सम्मानित किया जायेगा. कृपया सम्बंधित जानकारी मंत्री को २० मार्च २०१० तक अवश्य उपलब्ध करा दें.
५. भोजन की व्यवस्था कूपन डरा की गयी है. व्यय की आंशिक प्रतिपूर्ति हेतु कूपन का मूल्य निर्धारित किया जायेगा. कृपया सहयोग करें.

वर्ष २०१०-१२ हेतु चुनाव कार्यक्रम :-
  • नामांकन हेतु अंतिम तिथि :- १५ मार्च 2010
  • नामांकन वापसी हेतु अंतिम तिथि : -२० मार्च, २०१०
  • आवश्यक होने पर चुनाव की तिथि : २५ मार्च, २०१० समय सायं ६ बजे से ८ बजे तक, स्थान गांधी भवन प्रेक्षाग्रह, लखनऊ
  • चुनाव अधिकारी: श्री राजकुमार गुप्ता, (हुसैनगंज)
  • नामांकन शुल्क: सभापति पद: रु० १०००/- तथा सदस्य रु० २५०/-
  • नामांकन पात्र हेतु संपर्क करें :- श्री घनश्याम केसरवानी (सदर) श्री राजकुमार गुप्ता (तस्वीर वाली गली, अमीनाबाद) तथा श्री राजेंसरा कुमार गुप्ता (नरही,लखनऊ)
------मंसूरी लाल केसरवानी
       मंत्री

Sunday, January 17, 2010

छत्तीसगढ़ प्रदेश नगरीय चुनाव में विजयी केसरवानी बंधू

छत्तीसगढ़ प्रदेश के नगरीय चुनाव में विजयी अध्यक्ष एवं पार्षदगण 

अध्यक्ष 
नगर पालिका धमतरी (जिला धमतरी) : डाक्टर एन पी गुप्ता (भारतीय जनता पार्टी )
नगर पंचायत नवागढ़ (जिला जांजगीर, चंपा ): श्रीमती कीर्ति केसरवानी (भारतीय जनता पार्टी)
नगर पंचायत राहोद (जिला जांजगीर, चंपा): श्री संतोष गुप्ता (कांग्रेस)
नगर पंचायत पांडातराई (जिला कबीरधाम): श्रीमती कावेरी गुप्ता (भारतीय जनता पार्टी)
नगर पंचायत पिपरिया (जिला कबीरधाम): स्ज्रिमती इंदिरा गनपत गुप्ता (भारतीय जनता पार्टी)
नगर पंचायत रामानुजगंज (जिला सरगुजा): श्रीमती मधु गुप्ता (कांग्रेस)

पार्षदगण
नगर निगम रायपुर : श्री छेदीलाल केसरवानी (भारतीय जनता पार्टी)
नगर निगम बिलासपुर: श्री मुकेश गुप्ता (कांग्रेस)
नगर निगम अंबिकापुर: श्रीमती प्रेमलता गुप्ता, श्रीमती भवेता गुप्ता, श्री संजय गुप्ता एवं  श्री रविन्द्र गुप्ता (सभी भाजपा)
नगर पालिका बलौदा बाज़ार (जिला रायपुर): श्री संदीप गुप्ता
नगर पंचायत शिवरीनारायण (जिला जांजगीर, चंपा): श्री ब्रिजेश केसरवानी (कांग्रेस ), श्रीमती रामकली केसरवानी (भाजपा)
नगर पंचायत चंद्रपुर (जिला रायगढ़): श्री अजय गुप्ता, श्री संजय केसरवानी (निर्दलीय)
नगर पंचायत पुसौर (जिला रायगढ़): श्री दिनेश गुप्ता, श्री समारी गुप्ता, श्री जगन्नाथ गुप्ता (तीनो भाजपा) श्री बैगुन गुप्ता (निर्दलीय)
नगर पंचायत बगीचा: सुश्री रीता गुप्ता (निर्दलीय), श्री शिवप्रसाद गुप्ता (निर्दलीय), श्री प्रमोद गुप्ता (कांग्रेस)
नगर पंचायत बलरामपुर (जिला सरगुजा): सुश्री विभा गुप्ता (कांग्रेस), श्री मनोज गुप्ता (भाजपा)
नगर पंचायत राजपुर (जिला सरगुजा): श्री सुनील गुप्ता, श्री राकेश गुप्ता (भाजपा) सुषमा गुप्ता, श्री लक्ष्मी गुप्ता (निर्दलीय)
नगर पंचायत लोमरी (जिला बिलासपुर) : श्री ब्रिजेश गुप्ता (भाजपा)
नगर पंचायत धमधा (जिला दुर्ग) : श्रीमती सुनीता गुप्ता (कांग्रेस)
नगर पंचायत कोटा (जिला बिलासपुर): श्रीमती रेखा गुप्ता (भाजपा)

द्वारा:- अश्विनी केसरवानी, चंपा 

Monday, January 4, 2010

केसरवानी वैश्य सभा नई दिल्ली का 33वां वार्षिक कार्यक्रम

केसरवानी वैश्य सभा नई दिल्ली का 33वां  वार्षिक कार्यक्रम

केसरवानी वैश्य सभा दिल्ली का 33 वां वार्षिक कार्यक्रम आगामी 26 जनवरी 2010 को होने जा रहा है जिसका विवरण निम्न है:-

स्थान :- केसरवानी ग्रुप हाऊसिंग सोसाइटी, प्लाट न० 4 सेक्टर 5, द्वारका, नई दिल्ली
दिनांक: 26 जनवरी 2010
समय:- अपरहण 12 बजे से सायं 4 बजे तक

कार्यक्रम सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए आप श्री स्नेह केसरी मोबाइल न० 9716960261 से संपर्क कर सकते है.
(सूचना स्रोत: केसरवानी याहू ग्रुप के मेसेज बोर्ड से )

Monday, November 9, 2009

Contribute for Kesarwani.net website

Kesarwani.net is the only comprehensive website related to all the information of kesarwani community whether it is the history of kesarwani community, famous personalities, or anything else.

 Mr. Manoj Kumar Kesarwani of Allahabad started this website and has been continuously maintaining and updating it on his personal expenses. 

Since long it was expected for a complete changeover of the site and to incorporate more new sections and make it more interactive, but it has been delayed due to financial constraints as there was no financial support and everything was managed by Mr. Manoj and he also has limited means. 

 But somehow several generous Kesarwanis have come forward to donate for the cause of own community and donated money as per their convenience. The Internet has been one of the fastest and convenient medium to know, interact and keep in touch with our friends and relatives. In that sense also Kesarwani.net is serving greatly to provide information and other knowledge about our kesarwani community. 

Mr. Manoj needs around Rs. 75000/- for development of the complete website, hosting and day to day updation. To make it more attractive and useful for the whole Kesarwani community I would request my kesarwani online magazine readers to donate whatever amount possible for this noble cause or can say for your own community. 

A small donation can also help Mr. Manoj to make it happen. Kesarwani brothers who have donated so far are as follows:-
  1. Mr. Manoj Kumar Kesarwani ( owner of www.Kesarwani.net) Rs. 20,000/-
  2. Mr. Ashwini Kumar Kesarwani -Ex President, Chhatisgarh Kesarwani Vaishya Sabha, Champa - Rs. 4810/- ($ 100 contribution through Paypal)
  3. Sri Satish Chandra Kesri, Bangalore- Rs. 2501/-
  4. Mr. Sunil Kumar Keshari, Mirzapur -Rs. 2400/-
  5. Mr. Ramesh Pannalal Kesarwani, Kalyan East, Rs. 2000/-
  6. Dr. Rajat Kesarwani Rs. 1001
  7. Mr. Sanjeev Kumar Kesari, New Delhi- Rs. 1001
  8. Dr. Ramesh Chandra Kesari, Bareilly- Rs. 1000/-
  9. Mr. Shalabh Kesarwani - Rs. 1000/-
  10. Mr. Dheeraj Kesarwani, Bangalore - Rs. 1000/-
  11. Mr. Ashish Kesarwani, Mohali- Rs. 501/-
  12. Mr. Chaitanya Chandan, Bhopal, Rs. 500/-
  13. Mrs. Rupal Kesharwani, Nasik, Rs. 300/-
  14. Mr. Bhagwat Prasad Keshari- Rs. 251/-
  15. Mr. Shailesh Prabhakar, Bangalore- Rs. 221/- ($ 5 contribution - $0.43 fee)
  16. Here the name could be yours...
So far Rs. 38487/- has been collected. It is worth noting that Kesarwani Yahoo Group has around 1200 members and even if 500 members donate only Rs. 100 it would be 50000 in a day. I hope apart from kesarwani yahoo group members, any kesarwani living in any part of the world can donate for this cause. 

Even if anyone is unable to contribute monetary he can spread a word about the site and its benefits in the near future when every home will have a computer and net connection and ask them to donate. 

Our generations will love to know about kesarwani community history and its glorious past through the website. 

The contribution may be sent in favour of "Manoj Kumar Kesarwani" in form of Crossed Cheque, Demand Draft in below mentioned address or directly can be deposited/transferred into account no. "018901002511 in ICICI Bank - Stadium Circle, Ahmedabad (MICR: 380229007; IFSC-ICICI0000189)" or "03071050000103 in HDFC Bank-Morbi (MICR: 363240002)". Also pl. don't forget to e-mail the full detail of contribution to manoj@kesarwani.net

Receipt will be sent after confirmation. One can also donate through Paypal account name mkk123@gmail.com Let's come together and do something for our community also... Wish you all the best .... Your's Vivek Kesarwani

Monday, March 16, 2009

पुणे मे प्रथम केसरवानी होली मिलन कार्यक्रम संपन्न

केसरवानी समाज के लोगों को एक सूत्र मे पिरोने मे तथा उन्हें एक दूसरे को जानने समझने मे स्थानीय स्तर पर छोटे छोटे कार्यक्रम का विशेष महत्त्व होता है। पूरे देश मे केसरवानी संगठन एवं समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम हुआ करते है। इसी क्रम मे श्री मनोज कुमार केसरवानी ने संभवतः पहली बार पुणे शहर मे केसरवानी बंधुओं का एक होली मिलन समाहरोह दिनांक १५ मार्च २००९ को चोखी धानी विलेज, वाघोली, पुणे मे आयोजित किया जिसमे केसरवानी समाज के कई पुरूष, महिलाओं एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस आयोजन मे केसरवानी बंधुओं ने एक दूसरे का परिचय प्राप्त किया, ऊँट की सवारी का आनंद लिया, खेल खेले, घूमर नृत्य का आनंद लिया एवं अंत मे रात्रि मे मिलजुल कर एकसाथ भोज का आनंद लिया। इस सफलपूर्वक आयोजित कार्यक्रम मे दीप्ति केशरी, प्रशांत एवं स्वेता का भी योगदान रहा।

होली मिलन का सामूहिक फोटो

एक दूसरे का परिचय प्राप्त करते केसरवानी सहभागी


श्री मनोज कुमार केसरवानी घंटा बजाते हुए


बोलिंग खेल का आनंद लेते हुए

भाई ऊँट की सवारी... वाह क्या कहने



घूमर नृत्य का दृश्य


एकसाथ रात्री भोज का आनंद लेते हुए

पुणे मे आयोजित केसरवानी होली मिलन समारोह के अन्य छायाचित्र आप इस लिंक के जरिये देख सकतें है। यदि आप केसरवानी याहू ग्रुप के सदस्य हैं तो ग्रुप के फोटो सेक्शन मै भी आप इसे देख सकते है।

आशा है भविष्य मे इस तरह के और सफल कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे जिससे केसरवानी समाज मे परस्पर मैत्री और प्रेम का और विकास होगा।

Tuesday, March 10, 2009

वाराणसी मे केसरवानी होली मिलन समारोह

मित्रों आगामी १५ मार्च २००९ को जैन धर्मशाला, मैदागिन, वाराणसी मे सायंकाल ५ बजे से होली मिलन एवम शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम कि विस्तृत विवरण निम्न है-

रंगारंग होलियाना गीत -
गायक- महेंद्र मिश्रा एवं मनोज तिवारी
मुख्य अतिथि-
माननीय नन्द गोपाल गुप्ता, (नंदी) प्रदेश अध्यक्ष एवं मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार
विशिष्ट अतिथि-
श्री अरुण गुप्ता, (प्रदेश अध्यक्ष) अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य सभा, एवं श्री अनिल केशरी (केशरी फिल्लिंग) वाराणसी

संरक्षक :
अजय केशरी (राष्ट्रीय महामंत्री)
संजय केशरी (प्रदेश महामंत्री)
सुनील केशरवानी 'राना' (प्रदेश संगठन मंत्री)
बबलू मामा ( प्रदेश मंत्री)

कार्यक्रम संयोजक-
आत्म विशेश्वर, गोपाल गुरु, राजेश केशरी, महेंद्र दरीबा, सुरेश केशरी, विजय, संदीप केशरी (सोनू), नागेश केशरी

अध्यक्ष
विजय केशरी
वरिष्ठ उपाध्यक्ष
महेंद्र केशरी
महामंत्री
लल्ली चौधरी
कोषाध्यक्ष
संतोष केशरी

हंसो हंसो, मौज मनाओ, साथ मे बनारसी ठंडाई एवं चकाचक रात्रि भोज के साथ मौज मनाओ
(सूचना श्री रवि प्रकाश केशरी, वाराणसी द्वारा प्रेषित)

Monday, November 10, 2008

श्री केसरवानी वैश्य सभा, लखनऊ का अर्ध वार्षिकोत्सव 13 नवम्बर 2008 को

श्री केसरवानी वैश्य सभा, लखनऊ का अर्ध वार्षिकोत्सव १३ नवम्बर, २००८ दिन ब्रहस्पतिवार को बाबू बनारसी दास गुप्ता सामुदायिक केन्द्र, पुराना किला, लखनऊ मे आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर लखनऊ के भूतपूर्व मेयर तथा भूतपूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री व् बहुजन समाज पार्टी के वर्तमान राष्ट्रीय महासचिव श्री अखिलेश दास गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे। वार्षिकोत्सव मे होने वाले कार्यक्रम इस प्रकार है:-

चित्रकला, निबंध, व् रंगोली प्रतियोगिता- मध्यान्ह १२ बजे
सहभोज- अपराह्न २.३० बजे
हौजी - सायं ४ बजे

कार्यक्रम सम्बन्धी अन्य सूचनाएँ:
  1. विभिन्न प्रतियोगिताएं मे भाग लेने हेतु बच्चे अपने साथ ड्राइंग बोर्ड, राइटिंग बोर्ड, रंग, ब्रश, पेन, पेंसिल, रबर, इत्यादि सामग्री साथ लायें। सभा द्वारा केवल ड्राइंग शीटरूलदार शीट उपलब्ध कराई जायेगी।
  2. भोजन कि व्यवस्था कूपन द्वारा कि गई है। कूपन का मूल्य रु २०/- निर्धारित किया गया है।
  3. अभिभावकों से अनुरोध है कि वे वर्ष २००८ में संपन्न कक्षा १०, १२, स्नातक, परास्नातक व् व्यवसायिकपाठ्यक्रमोंकि अन्तिम वर्ष कि परीक्षा को प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने वाले अपने पुत्र -पुत्रियों कि अंकतालिकाओंकि छायाप्रतियाँ तथा उनके द्वारा स्कूल/जिला/प्रान्त/राष्ट्र स्तरीय खेल कूद/ वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि केप्रमाण पत्रोंकि छायाप्रतियां भी सभा के मंत्री को उपलब्ध कराएँपुरूस्कार मार्च/अप्रैल २००९ में आयोजित होनेवाले वार्षिकसमारोह मे प्रदान किए जायेंगे
(सूचना श्री केसरवानी वैश्य सभा, लखनऊ के मंत्री श्री मंसूरी लाल केसरवानी के पत्रांक दिनांक ७-११-२००८ से)

Wednesday, October 15, 2008

छत्तीसगढ़ से श्री अश्विनी कुमार जी ने राज्य मे होने वाले केसरवानी समाज की गतिविधियों की कुछ और तस्वीरें भेजी है। मुझे हर्ष है की उनसे इतनी दूर बैठे हुए भी आज इस पत्रिका की वजह से दूर राज्य मे होने समाज की गतिविधियों से मैं परिचित हुआ हूँ और सारे विश्व के केसरवानी बंधू सभा के कार्यकलापों को तस्वीरों मे देख सकते है। इन तस्वीरों मे आप देखेंगे कि महिलाएं भी समाज के कार्यकलापों मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है

श्रीमती सत्यभामा गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष, केसरवानी महिला सभा


श्रीमती कल्याणी केसरवानी, राष्ट्रीय महामंत्री, महिला सभा


महिला सभा बैठक, भाटापारा

२३ फरवरी, २००८ को छत्तीसगढ़ राज्य महासभा के पदाधिकारियों
का शपथग्रहण समारोह , सारगढ़, छत्तीसगढ़


आदर्श परिचय एवं विवाह समारोह, अप्रैल २००८, भाटापारा, छत्तीसगढ़

पटना सम्मलेन मे कार्यकर्ता

Monday, October 13, 2008

छत्तीसगढ़ राज्य केसरवानी वैश्य सभा के आयोजनों के छायाचित्र


रायपुर सम्मलेन

रायपुर सम्मलेन 2

रायपुर सम्मलेन


सामूहिक विवाह कवर्धा


इलाहबाद सम्मलेन


आनंद मेला, भटगाँव


आनंद मेला, चंपा


सामूहिक आदर्श विवाह, कवर्धा


प्रो अश्विनी केशरवानी
उपरोक्त चित्रों को छत्तीसगढ़ राज्य केसरवानी वैश्य सभा के निवर्तमान अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री अश्विनी कुमार जी ने भेजा है। पता : राघव, डागा कालोनी, चंपा, छत्तीसगढ़

Labels