छत्तीसगढ़ से श्री अश्विनी कुमार जी ने राज्य मे होने वाले केसरवानी समाज की गतिविधियों की कुछ और तस्वीरें भेजी है। मुझे हर्ष है की उनसे इतनी दूर बैठे हुए भी आज इस पत्रिका की वजह से दूर राज्य मे होने समाज की गतिविधियों से मैं परिचित हुआ हूँ और सारे विश्व के केसरवानी बंधू सभा के कार्यकलापों को तस्वीरों मे देख सकते है। इन तस्वीरों मे आप देखेंगे कि महिलाएं भी समाज के कार्यकलापों मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है।
२३ फरवरी, २००८ को छत्तीसगढ़ राज्य महासभा के पदाधिकारियों






Comments