Welcome To Kesarwani samaj Online Magazine केसरवानी ऑनलाइन पत्रिका में आपका हार्दिक स्वागत है पत्रिका के सभी पाठकों से अनुरोध है की करोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी सावधानियां बरतें एवं अनावश्यक घर से बाहर ना निकले! अपने हाथ धोते रहे और मास्क का प्रयोग अवश्य करें
श्री गणेशाय नमः


Friday, December 12, 2008

बाल कविता: आशा

आशा चली स्कूल
पढ़ने बढ़ने के वास्ते
अक्षर अक्षर जोड़ने से
खुलेंगे सफलता के रास्ते

लिए हाथ में कलम
बढेगी हरदम आगे
पढने लिखने से बदलेगी
जीवन की हर परिभाषा

ज्ञान भरी किताबों में
छुपें हैं जीवन के संदेश
पढ़ने लिखने से आशा
घूम सकेगी देश विदेश

-रवि प्रकाश केशरी
वाराणसी

नव विवाहित युगल: तृप्ति एवं मयंक

छत्तीसगढ़ के श्री अश्विनी केसरवानी, जो की केसरवानी सभा छत्तीसगढ़ के निवर्तमान अध्यक्ष रह चुके है उनकी सुपुत्री सुश्री तृप्ति का विवाह गत २ दिसम्बर को श्री मयंक के साथ धूम धाम से संपन्न हुआ और दोनों परिणयसूत्र मै बाँध गए। केसरवानी समाज की ऑनलाइन पत्रिका के सम्पादक, लेखकगण एवं पाठकों की ओर से नवविवाहित दंपत्ति को हार्दिक शुभकामनाएं । हमारी शुभकामनाएं है की नवविवाहित दंपत्ति आजीवन सुखमय जीवन व्यतीत करें। (सम्पादक: विवेक केसरवानी)

Thursday, December 11, 2008

श्री केसरवानी वैश्य सभा लखनऊ कि वर्तमान कार्यकारणी

श्री केसरवानी वैश्य सभा, लखनऊ की वर्तमान कार्यकारणी
कार्यालय :- ४१/५७१, लाला हीरा लाल केसरवानी धर्मशाला, नरही, लखनऊ

सभापति
श्री घनश्याम केसरवानी, सदर, लखनऊ

उपसभापति
श्री शेष कुमार सर्राफ, आलमबाग, लखनऊ
श्री पुष्कर केसरवानी,सर्राफ, लखनऊ
श्री पवन कुमार केसरवानी सर्राफ
श्री मुकेश केसरवानी

मंत्री
श्री मंसूरी लाल केसरवानी

सहमंत्री
अमर नाथ केसरवानी, (पानीघर), सदर

कोषाध्यक्ष एवं संगठन मंत्री
प्रकाश वैश्य

प्रचार मंत्री
दयाशंकर गुप्ता

संपादक 'निशांत' पत्रिका
रामचंद्र गुप्ता

धर्मशाला मंत्री
सुनील कुमार केसरवानी

आय व्यय निरीक्षक
जवाहर लाल केसरवानी

Wednesday, December 10, 2008

केसरवानी सम्मलेन - केसरवानी समाज को उत्तर प्रदेश मे पिछड़ा वर्ग मे सम्मिलित करने हेतु

ज्ञात हो कि केसरवानी समाज कि स्तिथि भारत मे अभी काफ़ी पिछडी है और बिहार आदि राज्य मे इसे पिछड़ा वर्ग मे सम्मिलित किया जा चुका है लेकिन उत्तर प्रदेश मे स्तिथि भिन्न है । केसरवानी वैश्य समाज को उत्तर प्रदेश मे पिछड़ा वर्ग मे सम्मिलित कराने के लिए प्रयास कई वर्षों से होता रहा है। इस सम्बन्ध मे केसरवानी वैश्य आरक्षण समिति, इलाहबाद के अनुसार १४ दिसम्बर दिन रविवार को अपराह्न १२:३० बजे केसरवानी समाज का वृहद् सम्मलेन, सहकारिता भवन, विधान सभा मार्ग, लखनऊ मे आयोजित किया गया है। सम्मलेन मे श्री स्वामी प्रसाद मौर्या, प्रांतीय अध्यक्ष, बसपा, मुख्या अतिथि तथा माननीय नन्द गोपाल गुप्ता (नन्दी जी) मंत्री, स्टाम्प शुल्क, उत्तर प्रदेश शासन, वशिष्ट अतिथि होंगे।

(सूचना - केसरवानी वैश्य सभा के पत्रांक दिनांक ०५ दिसम्बर, २००८ से )

Sunday, December 7, 2008

कविता: आतंक के ज़ख्म

आतंक के जख्म अब तक हरे है
हम अभी तक गुस्से से भरे है
ताज का हमला सीधे
दिल पर हुआ है
आतंक कब किसी मजहब से जुडा है

सीने को चीरती गोली
अब तक नसों में फंसी है
देख हमारी बुजदिली
दुनिया हम पर हँसी है
आतंक के जख्म अब तक हरे है
हम अब भी गुस्से से भरे है

कब तक हम अच्छाई
की माला जपेंगे
यह सच से डरे लोग
हमें यूं ही बर्बाद करेंगे
आतंक के जख्म अब तक हरे है
हम अभी तक गुस्से से भरे है

अगर अब भी हम
नींद से नही उठेंगे
तो ये यकीनन हमें
हाशिये पर कर देंगे
आतंक के जख्म अब तक हरे है
हम अभी तक गुस्से से भरे है

आओ हम भारत के
जख्म को मरहम लगायें
चाँद आंसू शहीदों और
नफरत नेता वास्ते जगाये
क्यों की
आतंक के जख्म अब तक हरे है
हम अभी तक गुस्से से भरे है


लेखक- रवि प्रकाश केशरी
वाराणसी

Saturday, November 29, 2008

विदाई गीत: माता पिता और परिवार के हृदयोदगार

विदाई कि घड़ी है , बेटी विदा हो रही है, जा रही है अपने पिया के घर। उसका घर आँगन अब पराया हो रहा है। सबकी आंखों में आँसू है। ऐसे विदाई के अवसर पर बेटी के परिवार के हृदयोदगार निम्न पंक्तियों मै देखें :-

प्यारी बहन सौंपती हूँ मै अपना तुम्हे खजाना
है जिस पर अधिकार तुम्हारे बेटे का मन माना
मांस और हड्डी तन मेरा है यह बेटी प्यारी।
करो इसे स्वीकार हुई, यह सब भाँती तुम्हारी

पूजे कई देवता हमने तब इसको है पाया।
प्राण समान पाल कर इसको इतना बड़ा बनाया॥
आत्मा है यह आज हमारी हमसे बिछड़ रही है
समझती हूँ तो भी जी को भरता धीर नहीं है॥

बहन ढिठाई माता की, तुम मन में नेक धरियो।
इस कोमल बिरवा कि रक्षा बड़े चाव से करियो॥
है यह नम्र मेमने से भी भीरु मृग से भी बढ़कर।
बड़ी बात अरु चितवन से यह काँप जाती है थर थर

इसकी मंद हंसी से मेरा मन अति सुख पाता था
कठिन घाव भी दुःख का जिससे अच्छा हो जाता था
बहिन तुम्हें भी यह सब बातें जान पड़ेंगी आगे।
अपने नयन रखोगे इस पर जब तुम नित्य अनुरागे

मात पिताओं बुआ लाडली भैया कि अति प्यारी
बुआ और बहनों स्वजनों की हर दम फब्ती प्यारी
इसकी स्नेह भरी चितवन से श्रद्धा श्रोत्र बहाते
इसकी प्रेम भरी वाणी से गदगद स्नेह नहाते

मात-पिता भाई बहनों कि इतनी ही है बिनती
अपने बेटे में तुम करियो इस बेटी कि गिनती
आशा ही है नही किंतु मन धीरज धार रहा है
लख कर इसको विमुख आँख से अंसुवन धार बहा है

प्रस्तुति : आकांक्षा केसरवानी, लखनऊ

Friday, November 28, 2008

Matrimonial: Priyanka kesharwani

Name: Priyanka Kesharwani

Date Of Birth: September 3, 1980

Height: 5 Foot 2 Inches

Educational Qualification: M.Sc., CIT, Pursuing MBA

Current Occupation: Working as a teacher in Convent School

Father's Name: Mr. Anil Kumar

Address: 291, Mutthiganj, Allahabad

Mobile: 9451180027, email: priyanka_kesharwani@yahoo.com

Hobbies: Listening Music

Wednesday, November 26, 2008

Matrimonial: Raj Kumar Kesarwani


Name: Raj Kumar Kesarwani

Date Of Birth: Feb, 15, 1978 Time: 7:25 PM

Height: 5 Foot 11 Inches

Academic Qualification: B.Tech, MBA (IMT-Ghaziabad)

Current Occupation/Experience: Senior Production Manager in (Jindal steel Plant)

Hobbies: Reading Books, Listening To Music & Surfing

Father's Name: Shri Siya Ram Kesarwani (A.M.I.E.) Employee of Tata Steel, Jamshedpur.

Mother: Mrs. Urmila Devi, Housewife.

Residential Address: L-2-48, Kulsi Road, Jamshedpur, East Singbhum, Jharkhand.

Permanent Address: No. 38/47, Mundera Bazar, PO Dhumanganj, Allahabad, (U.P)

Contact No. : 0657-2427520 (Jamshedpur), 09431959735 (Jamshedpur) 098405929889Chennai)

Brother/Brother-in-Law: Santosh Kumar Kesarwani (Elder brother , Married) (MCA, CCSP, Employee of HCL, Chennai

Shashi Kesarwani (Elder brother-in-law), Business Man.

Sister/Sister-in-law: Unnathi Gupta- Wife of Santosh Kumar Kesarwani (Elder Sister-in-law, B.A, L.L.B., MSc. in Cyber Law and Information Security, Executive-Infosec in HCL

Neeraj Kesarwani- (Elder Sister, Married in Allahabad, Housewife)

Sarita Kesarwani- (Elder sister, M.Com + ICA, Unmarried)

Other details: Good Orator, Undergoing training in Painting/Fine Arts at Rabindra Bhawan

Labels