केसरवानी सम्मलेन - केसरवानी समाज को उत्तर प्रदेश मे पिछड़ा वर्ग मे सम्मिलित करने हेतु
ज्ञात हो कि केसरवानी समाज कि स्तिथि भारत मे अभी काफ़ी पिछडी है और बिहार आदि राज्य मे इसे पिछड़ा वर्ग मे सम्मिलित किया जा चुका है लेकिन उत्तर प्रदेश मे स्तिथि भिन्न है । केसरवानी वैश्य समाज को उत्तर प्रदेश मे पिछड़ा वर्ग मे सम्मिलित कराने के लिए प्रयास कई वर्षों से होता रहा है। इस सम्बन्ध मे केसरवानी वैश्य आरक्षण समिति, इलाहबाद के अनुसार १४ दिसम्बर दिन रविवार को अपराह्न १२:३० बजे केसरवानी समाज का वृहद् सम्मलेन, सहकारिता भवन, विधान सभा मार्ग, लखनऊ मे आयोजित किया गया है। सम्मलेन मे श्री स्वामी प्रसाद मौर्या, प्रांतीय अध्यक्ष, बसपा, मुख्या अतिथि तथा माननीय नन्द गोपाल गुप्ता (नन्दी जी) मंत्री, स्टाम्प शुल्क, उत्तर प्रदेश शासन, वशिष्ट अतिथि होंगे।
(सूचना - केसरवानी वैश्य सभा के पत्रांक दिनांक ०५ दिसम्बर, २००८ से )
(सूचना - केसरवानी वैश्य सभा के पत्रांक दिनांक ०५ दिसम्बर, २००८ से )
Comments