केसरवानी वैश्य सभा लखनऊ का ७०वां वार्षिकोत्सव एवं होली मिलन समारोह दिनांक ०९ अप्रैल, २००९ दिन ब्रहस्पतिवार को आयोजित किया जा रहा है। आपसे अनुरोध है कि बाल-गोपाल सहित अधोलिखित कार्यक्रम मे लेकर समारोह को सफल बनायें। हवन:- प्रातः ९ बजे , लाला हीरालाल केसरवानी धर्मशाला, नरही, लखनऊ मे, सांस्कृतिक कार्यक्रम :- सायं ६ बजे गाँधी भवन, प्रेक्षाग्रह, निकट शहीद स्मारक, लखनऊ कृपया उक्त सन्दर्भ मे निम्न सूचनाएँ भी नोट करें:- १ ) समारोह स्थल पर ही वर्ष २००८-०९ के लिए सभा का सदस्यता शुल्क रुपये १५/- प्रति व्यस्क की दर से जमा कर रसीद अवश्य प्राप्त करें। २) सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए इच्छुक बालक- बालिकाओं से निम्न निवेदन है कि : सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्वाभ्यास हेतु दिनांक ५ अप्रैल २००९ दिन रविवार को अपराह्न १ बजे से लाला हीरालाल धर्मशाला, नरही अवश्य पधारें। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता की सूचना कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती बीना केसरवानी, गोमतीनगर (मोबाइल: ९४५०३५८५८५) अथवा श्रीमती आशा केसरवानी, एल्डिको उद्द्यान(दूरभाष- ०५२२-२५५२२०८) अथवा सभा के मंत्री को दनांक ३१ मार्च, २००९ त...