Welcome To Kesarwani samaj Online Magazine केसरवानी ऑनलाइन पत्रिका में आपका हार्दिक स्वागत है पत्रिका के सभी पाठकों से अनुरोध है की करोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी सावधानियां बरतें एवं अनावश्यक घर से बाहर ना निकले! अपने हाथ धोते रहे और मास्क का प्रयोग अवश्य करें
श्री गणेशाय नमः


Saturday, March 21, 2009

केसरवानी वैश्य सभा लखनऊ का ७०वां वार्षिकोत्सव एवं होली मिलन समारोह दिनांक ०९ अप्रैल, २००९ दिन ब्रहस्पतिवार को आयोजित किया जा रहा है। आपसे अनुरोध है कि बाल-गोपाल सहित अधोलिखित कार्यक्रम मे लेकर समारोह को सफल बनायें।

हवन:- प्रातः ९ बजे , लाला हीरालाल केसरवानी धर्मशाला, नरही, लखनऊ मे,
सांस्कृतिक कार्यक्रम :- सायं ६ बजे गाँधी भवन, प्रेक्षाग्रह, निकट शहीद स्मारक, लखनऊ

कृपया उक्त सन्दर्भ मे निम्न सूचनाएँ भी नोट करें:-

) समारोह स्थल पर ही वर्ष २००८-०९ के लिए सभा का सदस्यता शुल्क रुपये १५/- प्रति व्यस्क की दर से जमा कर रसीद अवश्य प्राप्त करें।
२) सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए इच्छुक बालक- बालिकाओं से निम्न निवेदन है कि :
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्वाभ्यास हेतु दिनांक ५ अप्रैल २००९ दिन रविवार को अपराह्न १ बजे से लाला हीरालाल धर्मशाला, नरही अवश्य पधारें।
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता की सूचना कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती बीना केसरवानी, गोमतीनगर (मोबाइल: ९४५०३५८५८५) अथवा श्रीमती आशा केसरवानी, एल्डिको उद्द्यान(दूरभाष- ०५२२-२५५२२०८) अथवा सभा के मंत्री को दनांक ३१ मार्च, २००९ तक अवश्य दे दें।
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम मे केवल चयनित कार्यक्रम को वरीयता दी जायेगी।
  • अन्य कार्यक्रमों को शामिल करने हेतु समारोह स्थल पर श्री बृजेश केसरवानी से संपर्क किया जा सकता है। लेकिन इस सम्बन्ध में अन्तिम निर्णय स्तिथियों पर निर्भर करेगा।
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए आवश्यक ड्रेस, मकेउप का समान, वाद्य यन्त्र, कैसेट, आदि की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
  • फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हेतु दो आयु वर्ग निश्चित किए गए है (१) ६ वर्ष तक, तथा, (२) ७ वर्ष से १६ वर्ष तक।
) वार्षिकोत्सव के अवसर पर निम्न पुरूस्कार भी वितरित किए जायेंगे।
  • श्री सोहन लाल वैश्य -माता बदल स्मारक ट्राफी (वर्ष २००७-०८ के सर्वोत्तम विद्यार्थी को)
  • श्री मंसूरी लाल केसरवानी द्वारा हाथ घड़ी (वर्ष २००८ की कक्षा १० की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए।
  • श्री विश्वनाथ सर्राफ द्वारा मैडल (प्रथम श्रेणी मे वर्ष २००८ की अन्तिम परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए)
  • श्री गुंजन केसरवानी, नरही द्वारा स्व० रामनाथ सर्राफ स्मारक ट्राफी (वर्ष २००८ की इंटर परीक्षा मे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए)
  • श्री आर सी पी केशरी (पार्क रोड) द्वारा वर्ष २००८ की स्नातक परीक्षा मे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए
  • श्री शेष कुमार सर्राफ (आलमबाग) द्वारा स्व० पार्वती केसरवानी स्मारक पुरुस्कार (वर्ष २००८ में प्रतिष्ठित व्यवसायिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए)
  • श्री जे पी गुप्ता (हजरतगंज) द्वारा स्व० बाबूलाल केसरवानी स्मारक ट्राफी (वर्ष २००८-२००९ के केसरवानी वैश्य सभा लखनऊ के वि कार्यकर्ता को )
  • श्री आर सी पी केशरी, पार्क रोड द्वारा वर्ष २००८-०९ में ८० वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा । कृपया सम्बंधित जानकारी मंत्री को दिनांक ३१ मार्च, २००९ तक मंत्री को अवश्य उपलब्ध करा दें।
उपरोक्त पुरुस्कारों को वितरित करने हेतु सभी बालक बालिकान की अंक तालिका तथा गैर शैक्षणिक कार्यक्रमों मे उपलब्धि के प्रमाण पत्र की छाया प्रति दिनांक ३१ मार्च, २००९ तक सभा के मंत्री को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
) भोजन की व्यवस्था कूपन द्वारा की गई है । व्यय की आंशिक प्रतिपूर्ति हेतु कूपन का मूल्य निर्धारित किया जायेगा। कृपया सहयोग करें।

- मंसूरी लाल केसरवानी
मंत्री

No comments:

Labels