हवन:- प्रातः ९ बजे , लाला हीरालाल केसरवानी धर्मशाला, नरही, लखनऊ मे,
सांस्कृतिक कार्यक्रम :- सायं ६ बजे गाँधी भवन, प्रेक्षाग्रह, निकट शहीद स्मारक, लखनऊ
कृपया उक्त सन्दर्भ मे निम्न सूचनाएँ भी नोट करें:-
१) समारोह स्थल पर ही वर्ष २००८-०९ के लिए सभा का सदस्यता शुल्क रुपये १५/- प्रति व्यस्क की दर से जमा कर रसीद अवश्य प्राप्त करें।
२) सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए इच्छुक बालक- बालिकाओं से निम्न निवेदन है कि :
- सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्वाभ्यास हेतु दिनांक ५ अप्रैल २००९ दिन रविवार को अपराह्न १ बजे से लाला हीरालाल धर्मशाला, नरही अवश्य पधारें।
- सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता की सूचना कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती बीना केसरवानी, गोमतीनगर (मोबाइल: ९४५०३५८५८५) अथवा श्रीमती आशा केसरवानी, एल्डिको उद्द्यान(दूरभाष- ०५२२-२५५२२०८) अथवा सभा के मंत्री को दनांक ३१ मार्च, २००९ तक अवश्य दे दें।
- सांस्कृतिक कार्यक्रम मे केवल चयनित कार्यक्रम को वरीयता दी जायेगी।
- अन्य कार्यक्रमों को शामिल करने हेतु समारोह स्थल पर श्री बृजेश केसरवानी से संपर्क किया जा सकता है। लेकिन इस सम्बन्ध में अन्तिम निर्णय स्तिथियों पर निर्भर करेगा।
- सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए आवश्यक ड्रेस, मकेउप का समान, वाद्य यन्त्र, कैसेट, आदि की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
- फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हेतु दो आयु वर्ग निश्चित किए गए है (१) ६ वर्ष तक, तथा, (२) ७ वर्ष से १६ वर्ष तक।
- श्री सोहन लाल वैश्य -माता बदल स्मारक ट्राफी (वर्ष २००७-०८ के सर्वोत्तम विद्यार्थी को)
- श्री मंसूरी लाल केसरवानी द्वारा हाथ घड़ी (वर्ष २००८ की कक्षा १० की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए।
- श्री विश्वनाथ सर्राफ द्वारा मैडल (प्रथम श्रेणी मे वर्ष २००८ की अन्तिम परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए)
- श्री गुंजन केसरवानी, नरही द्वारा स्व० रामनाथ सर्राफ स्मारक ट्राफी (वर्ष २००८ की इंटर परीक्षा मे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए)
- श्री आर सी पी केशरी (पार्क रोड) द्वारा वर्ष २००८ की स्नातक परीक्षा मे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए
- श्री शेष कुमार सर्राफ (आलमबाग) द्वारा स्व० पार्वती केसरवानी स्मारक पुरुस्कार (वर्ष २००८ में प्रतिष्ठित व्यवसायिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए)
- श्री जे पी गुप्ता (हजरतगंज) द्वारा स्व० बाबूलाल केसरवानी स्मारक ट्राफी (वर्ष २००८-२००९ के केसरवानी वैश्य सभा लखनऊ के वि कार्यकर्ता को )
- श्री आर सी पी केशरी, पार्क रोड द्वारा वर्ष २००८-०९ में ८० वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा । कृपया सम्बंधित जानकारी मंत्री को दिनांक ३१ मार्च, २००९ तक मंत्री को अवश्य उपलब्ध करा दें।
४) भोजन की व्यवस्था कूपन द्वारा की गई है । व्यय की आंशिक प्रतिपूर्ति हेतु कूपन का मूल्य निर्धारित किया जायेगा। कृपया सहयोग करें।
- मंसूरी लाल केसरवानी
मंत्री
No comments:
Post a Comment