भारतीय संस्कृति की कुछ जानकारियाँ : हमे गर्व है कि हम भारतीय है। भारत की गौरवपूर्ण संस्कृति ने पूरे विश्व में अपना एक अलग स्थान बनाया है। आईये एक नज़र डालते है भारतीय संस्कृति की कुछ रोचक जानकारियों पर ... चार वेद : ऋग्वेद, सामवेद, अर्थवेद, यजुर्वेद, । छः शास्त्र : वेदांग, सांख्य, योग, निरुक्त, व्याकरण, छंद । सात नदियाँ : गंगा, जमुना, गोदावरी, सरस्वती, नर्मदा, सिन्धु, कावेरी । अट्ठारह पुराण : गरुण पुराण, भागवत पुराण, हरिवंश पुराण, भविष्य पुराण, लिंग पुराण, पद्मा पुराण, बावन पुराण, कूर्म पुराण, ब्रह्मवैवर्त पुराण, मत्स्य पुराण, स्कन्द पुराण, ब्रह्म पुराण, नारद पुराण, कल्कि पुराण, अग्नि पुराण, शिव पुराण, विष्णु पुराण, वराह पुराण। पंचामृत : दूध, दही, घी, शहद, शक्कर । पाँच तत्व : पृथ्वी, जल, वायु, आकाश, अग्नि । तीन गुण : सतोगुण, रजोगुण, तमोगुण । तीन दोष : वात, पित्त, कफ । तीन लोक : आकाश, पाताल, मृत्युलोक । सात सागर : क्षीर सागर, दुधी सागर, घृत सागर, पयान सागर, मधु सागर, मदिरा सागर, लहू सागर । सात द्वीप : जम्बू द्वीप, पलक्ष द्वीप, कुश द्वीप, शाल्माली द्वीप...