Welcome To Kesarwani samaj Online Magazine केसरवानी ऑनलाइन पत्रिका में आपका हार्दिक स्वागत है पत्रिका के सभी पाठकों से अनुरोध है की करोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी सावधानियां बरतें एवं अनावश्यक घर से बाहर ना निकले! अपने हाथ धोते रहे और मास्क का प्रयोग अवश्य करें
श्री गणेशाय नमः


Wednesday, March 23, 2011

केसरवानी वैश्य सभा लखनऊ का 72 वां वार्षिकोत्सव एवं होली सम्मलेन

Lucknow Kesarwani Vaishya Sabha Annual Function and Holi Sammelan:
केसरवानी वैश्य सभा लखनऊ का 72 वां वार्षिकोत्सव एवं होली सम्मलेन दिनांक 31 मार्च को होने जा रहा है जिसका पत्र  प्राप्त हुआ है , प्रस्तुत है उक्त पात्र का विवरण :-
आदरणीय स्वजन,
परमपिता परमेश्वर कि असीम अनुकम्पा से श्री केसरवानी वैश्य सभा, लखनऊ का 72 वां वार्षिकोत्सव एवं होली मिलन समारोह दिनांक 31 मार्च, 2011 को आयोजित किया जा रहा है . आपसे अनुरोध है कि बाल गोपाल एवं अतिथियों सहित अधोलिखित कार्यक्रम में भाग लेकर समारोह को सफल बनायें.
  • हवन - प्रातः 9 बजे - स्थान - लाला हीरालाल धर्मशाला, नरही, लखनऊ
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रीतिभोज - सायं 4 बजे- स्थान - गांधी भवन प्रेक्षाग्रह, शहीद स्मारक के निकट , लखनऊ. 
कृपया उक्त सन्दर्भ में निम्न सूचनाएं भी नोट कर ले :-
१. समारोह स्थल पर ही वर्ष 2010-2011 के लिए सभा का सदस्यता शुल्क रुपये 15/- प्रति वयस्क कि दर से जमा कर रसीद अवश्य प्राप्त कर ले.
२. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इच्छुक बालक -बालिकाओं से निम्न निवेदन है कि :-
(क) सांस्कृतिक कार्यक्रम श्री केसरवानी महिला समिति , लखनऊ द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है.
(ख) सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता एवं पूर्वाभ्यास हेतु श्रीमती बीना केसरवानी,  फ़ोन न. 9450358585  से संपर्क करें.
(ग) सांस्कृतिक कार्यक्रम में केवल चयनित कार्यक्रमों को वरीयता दी जायेगी तथा उन्ही प्रतिभागियों को अवसर प्रदान किया जायेगा जो कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व अर्थात सायं 4 .०० बजे तक समाहरोह स्थल पर पहुँच जायेंगे.
(घ) सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आवश्यक ड्रेस, मेकप का सामान, वाह्य यन्त्र , कैसेट आदि कि व्यवस्था स्वयं करनी होगी
(च) फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हेतु  आयु वर्ग के अनुसार वर्गीकरण किया जा सकता है. प्रतिभागिता हेतु अधिकतम आयु 12 वर्ष है.

३.  वार्षिकोत्सव के अवसर पर निम्न पुरूस्कार भी वितरित किये जायेंगे :-
(क) श्री सोहन लाल वैश्य - माता बदल स्मारक ट्राफी (वर्ष 2009-2010 के सर्वोत्तम विद्यार्थी को)
(ख) श्री मंसूरी लाल केसरवानी द्वारा हाथ घडी (वर्ष 2010 की कक्षा 10 की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए)
(ग) श्री विश्वनाथ सर्राफ द्वारा मेडल (प्रथम श्रेणी में वर्ष 2010 की अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए )
(घ) श्री गुंजन केसरवानी, नरही द्वारा स्व० रामनाथ सर्राफ स्मारक ट्राफी (वर्ष 2010 की इंटर की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए)
(च) श्री आर. सी. पी. केशरी (पार्क रोड) द्वारा वर्ष २०१०  की स्नातक परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए
(छ) श्री शेष कुमार सर्राफ (आलमबाग) द्वारा स्व० पार्वती केसरवानी स्मारक पुरुस्कार (वर्ष 2010 में प्रतिष्ठित व्यवसायिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए
(ज) श्री जे० पी० गुप्ता (हजरतगंज) द्वारा स्व० बाबूलाल केसरवानी स्मारक ट्राफी (वर्ष 2010-2011 के केसरवानी वैश्य सभा, लखनऊ के विशिष्ट कार्यकर्ता को)

उपरोक्त पुरुस्कारों को वितरित करने हेतु सभी पात्र बालक बालिकाओं की अंक तालिका तथा गैर शैक्षणिक कार्यक्रम में उपलब्धि के प्रमाण-पात्र की छायाप्रतियां दिनांक 20 मार्च 2011 तक सभा के मंत्री को उपलब्ध करने का कष्ट करें.
४. सभा द्वारा वर्ष 2010-2011 में 80 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले बुजुर्गों को सम्मानित किया जायेगा. कृपया सम्बंधित जानकारी मंत्री को 20 मार्च 2011 तक अवश्य उपलब्ध करा दें. इस हेतु शाल की व्यवस्था श्री सूरजभान केसरवानी (नरही/हुस्सैनगंज) के सौजन्य से की गयी है.
५. भोजन की व्यवस्था कूपन द्वारा की गयी है. व्यय की आंशिक प्रतिपूर्ति हेतु कूपन का मूल्य निर्धारित किया जायेगा. कृपया सहयोग करें.

------मंसूरी लाल केसरवानी
       मंत्री

Those who wish to find suitable match for their son/daughter can come and meet their parents.

No comments:

Labels