Posts

Showing posts from 2008

बच्चों की मनोरंजक पत्रिका 'चम्पक' पढ़े फ्री ऑनलाइन

Image
मुझे याद है अपने बचपन के दिन जब चम्पक जैसी पत्रिका के नए अंक का बेसब्री से इंतज़ार होता था और जैसे ही पत्रिका हाँथ आती थी बस अगले एक दो दिन बस कहानिओं मे ही डूबे रहते थे। सच माने तो नंदन, चम्पक और चंदामामा जैसी पत्रिकाओं को पढ़ते हुए बचपन कि यादें आज भी तारो ताज़ा है। आज भी अगर हाथ लग जाए तो बचों कि कहानिया पढने मे बचपन याद आ जाता है। अब आजकल के इन्टरनेट के ज़माने मे बचों के लायक तो बहुत कुछ है पर फ़िर भी चम्पक जैसी पत्रिका की बात ही कुछ और है। चलिए बच्चों के लिए एक खुशखबरी कि अब वे चम्पक के नए व् पुराने अंक ऑनलाइन फ्री मे इन्टरनेट पार पढ़ सकतें है बिल्कुल पत्रिका जैसा मज़ा और न फटने का डर न किसी के ले जाने का। मेरे ज़माने मे तो दोस्त भी मांग कर पढ़ते थे और अक्सर वापस ही नही करते थे। अब इस झंझट से भी छुटकारा। तो बच्चों ऑनलाइन फ्री चम्पक कि मजेदार कहानियाँ पढ़े और आनंद ले... ये रहा लिंक >>चम्पक पढ़े फ्री ऑनलाइन >>

कविता: नया विहान

देखो नया विहान हो गया चंदा का अवसान हो गया सूरज चमका नई चमक से नए साल का निर्माण हो गया ! बढ़ते कटुता के दौर में लोगों का इमान खो गया बची खुची मानवता से खुश फ़िर से देखो इंसान हो गया ! प्रकृति के सुंदर फूलों से सृष्टी का परिधान हो गया मिल बैठ कर बतियाने से संकट का समाधान हो गया ! नव वर्ष की शुभ बेला में देखो मंगलगान हो गया हँसी खुशी के नए दौर में मानव पुनः महान हो गया ! - रवि प्रकाश केशरी वाराणसी

कविता: सर्दी

सर्दी की कुनकुनी धूप छत पर उतर आई है कुहासे के चादर से ढकी अलसाई सुबह शरमाई है ! पंखुडी पर टिकी ओस जमीं से मिलने को तैयार है अधूरे ख्वाबों की राह में उम्मीद की किरण ज्यादा है ! सर्द हवा हौले -हौले मन में सिहरन फैलाती है कुहासे की तरह अपना विस्तार फैलाती है - रवि प्रकाश केशरी वाराणसी

कविता: संस्कार

हर व्यक्ति का अपना आसमान होता है चलने के लिए ज़मीन पर छूने के लिए वह आसमान ही चाहता है आसमान ऊंचा होता है व्यक्ति बौना ही रह जाता है आकाश की ऊँचाई को छूना हर एक के लिए सम्भव भी कहाँ होता है , किंतु व्यक्ति होता है अपने संस्कारों का दास इसलिए अपनी बुनियादी पहचान पाने के लिए वह शून्य मै छलाँग लगाता है आकाश की बुलंदी को छूकर अपने पाँव धरती पर और मजबूती से जमा लेता है । लेखक: नवीन केसरवानी नॉएडा

Kesarwani Matrimonial: Saurabh Kesarwani

Name: Saurabh Kesarwani Date Of Birth: June 18, 1983 Height: 5 Foot 4 Inch Educational Qualification: Bachelor's in Technology Current Occupation: Working in U.S.A. based Software Company Father's Name: Shri O. P. Kesarwani E-mail: saurabh.gnitian@gmail.com MobileNo (India) : 91- 9849244310

बाल कविता: आशा

आशा चली स्कूल पढ़ने बढ़ने के वास्ते अक्षर अक्षर जोड़ने से खुलेंगे सफलता के रास्ते लिए हाथ में कलम बढेगी हरदम आगे पढने लिखने से बदलेगी जीवन की हर परिभाषा ज्ञान भरी किताबों में छुपें हैं जीवन के संदेश पढ़ने लिखने से आशा घूम सकेगी देश विदेश -रवि प्रकाश केशरी वाराणसी

नव विवाहित युगल: तृप्ति एवं मयंक

Image
छत्तीसगढ़ के श्री अश्विनी केसरवानी, जो की केसरवानी सभा छत्तीसगढ़ के निवर्तमान अध्यक्ष रह चुके है उनकी सुपुत्री सुश्री तृप्ति का विवाह गत २ दिसम्बर को श्री मयंक के साथ धूम धाम से संपन्न हुआ और दोनों परिणयसूत्र मै बाँध गए। केसरवानी समाज की ऑनलाइन पत्रिका के सम्पादक, लेखकगण एवं पाठकों की ओर से नवविवाहित दंपत्ति को हार्दिक शुभकामनाएं । हमारी शुभकामनाएं है की नवविवाहित दंपत्ति आजीवन सुखमय जीवन व्यतीत करें। (सम्पादक: विवेक केसरवानी)

श्री केसरवानी वैश्य सभा लखनऊ कि वर्तमान कार्यकारणी

श्री केसरवानी वैश्य सभा , लखनऊ की वर्तमान कार्यकारणी कार्यालय :- ४१/५७१, लाला हीरा लाल केसरवानी धर्मशाला, नरही, लखनऊ सभापति श्री घनश्याम केसरवानी, सदर, लखनऊ उपसभापति श्री शेष कुमार सर्राफ, आलमबाग, लखनऊ श्री पुष्कर केसरवानी,सर्राफ, लखनऊ श्री पवन कुमार केसरवानी सर्राफ श्री मुकेश केसरवानी मंत्री श्री मंसूरी लाल केसरवानी सहमंत्री अमर नाथ केसरवानी, (पानीघर), सदर कोषाध्यक्ष एवं संगठन मंत्री प्रकाश वैश्य प्रचार मंत्री दयाशंकर गुप्ता संपादक ' निशांत ' पत्रिका रामचंद्र गुप्ता धर्मशाला मंत्री सुनील कुमार केसरवानी आय व्यय निरीक्षक जवाहर लाल केसरवानी

केसरवानी सम्मलेन - केसरवानी समाज को उत्तर प्रदेश मे पिछड़ा वर्ग मे सम्मिलित करने हेतु

ज्ञात हो कि केसरवानी समाज कि स्तिथि भारत मे अभी काफ़ी पिछडी है और बिहार आदि राज्य मे इसे पिछड़ा वर्ग मे सम्मिलित किया जा चुका है लेकिन उत्तर प्रदेश मे स्तिथि भिन्न है । केसरवानी वैश्य समाज को उत्तर प्रदेश मे पिछड़ा वर्ग मे सम्मिलित कराने के लिए प्रयास कई वर्षों से होता रहा है। इस सम्बन्ध मे केसरवानी वैश्य आरक्षण समिति, इलाहबाद के अनुसार १४ दिसम्बर दिन रविवार को अपराह्न १२:३० बजे केसरवानी समाज का वृहद् सम्मलेन, सहकारिता भवन, विधान सभा मार्ग, लखनऊ मे आयोजित किया गया है। सम्मलेन मे श्री स्वामी प्रसाद मौर्या, प्रांतीय अध्यक्ष, बसपा, मुख्या अतिथि तथा माननीय नन्द गोपाल गुप्ता (नन्दी जी) मंत्री, स्टाम्प शुल्क, उत्तर प्रदेश शासन, वशिष्ट अतिथि होंगे। (सूचना - केसरवानी वैश्य सभा के पत्रांक दिनांक ०५ दिसम्बर, २००८ से )

कविता: आतंक के ज़ख्म

आतंक के जख्म अब तक हरे है हम अभी तक गुस्से से भरे है ताज का हमला सीधे दिल पर हुआ है आतंक कब किसी मजहब से जुडा है सीने को चीरती गोली अब तक नसों में फंसी है देख हमारी बुजदिली दुनिया हम पर हँसी है आतंक के जख्म अब तक हरे है हम अब भी गुस्से से भरे है कब तक हम अच्छाई की माला जपेंगे यह सच से डरे लोग हमें यूं ही बर्बाद करेंगे आतंक के जख्म अब तक हरे है हम अभी तक गुस्से से भरे है अगर अब भी हम नींद से नही उठेंगे तो ये यकीनन हमें हाशिये पर कर देंगे आतंक के जख्म अब तक हरे है हम अभी तक गुस्से से भरे है आओ हम भारत के जख्म को मरहम लगायें चाँद आंसू शहीदों और नफरत नेता वास्ते जगाये क्यों की आतंक के जख्म अब तक हरे है हम अभी तक गुस्से से भरे है लेखक - रवि प्रकाश केशरी वाराणसी

विदाई गीत: माता पिता और परिवार के हृदयोदगार

विदाई कि घड़ी है , बेटी विदा हो रही है, जा रही है अपने पिया के घर। उसका घर आँगन अब पराया हो रहा है। सबकी आंखों में आँसू है। ऐसे विदाई के अवसर पर बेटी के परिवार के हृदयोदगार निम्न पंक्तियों मै देखें :- प्यारी बहन सौंपती हूँ मै अपना तुम्हे खजाना । है जिस पर अधिकार तुम्हारे बेटे का मन माना ॥ मांस और हड्डी तन मेरा है यह बेटी प्यारी। करो इसे स्वीकार हुई , यह सब भाँती तुम्हारी ॥ पूजे कई देवता हमने तब इसको है पाया। प्राण समान पाल कर इसको इतना बड़ा बनाया॥ आत्मा है यह आज हमारी हमसे बिछड़ रही है । समझती हूँ तो भी जी को भरता धीर नहीं है॥ बहन ढिठाई माता की , तुम मन में नेक न धरियो। इस कोमल बिरवा कि रक्षा बड़े चाव से करियो॥ है यह नम्र मेमने से भी भीरु मृग से भी बढ़कर। बड़ी बात अरु चितवन से यह काँप जाती है थर थर ॥ इसकी मंद हंसी से मेरा मन अति सुख पाता था । कठिन घाव भी दुःख का जिससे अच्छा हो जाता था ॥ बहिन तुम्हें भी यह सब बातें जान पड़ेंगी आगे। अपने नयन रखोगे इस...

Matrimonial: Priyanka kesharwani

Name : Priyanka Kesharwani Date Of Birth : September 3, 1980 Height : 5 Foot 2 Inches Educational Qualification : M.Sc., CIT, Pursuing MBA Current Occupation : Working as a teacher in Convent School Father's Name : Mr. Anil Kumar Address : 291, Mutthiganj, Allahabad Mobile : 9451180027, email: priyanka_kesharwani@yahoo.com Hobbies : Listening Music

Matrimonial: Raj Kumar Kesarwani

Image
Name : Raj Kumar Kesarwani Date Of Birth : Feb, 15, 1978 Time: 7:25 PM Height : 5 Foot 11 Inches Academic Qualification : B.Tech, MBA (IMT-Ghaziabad) Current Occupation/Experience : Senior Production Manager in (Jindal steel Plant) Hobbies : Reading Books, Listening To Music & Surfing Father's Name : Shri Siya Ram Kesarwani (A.M.I.E.) Employee of Tata Steel, Jamshedpur. Mother : Mrs. Urmila Devi, Housewife. Residential Address : L-2-48, Kulsi Road, Jamshedpur, East Singbhum, Jharkhand. Permanent Address : No. 38/47, Mundera Bazar, PO Dhumanganj, Allahabad, (U.P) Contact No. : 0657-2427520 (Jamshedpur), 09431959735 (Jamshedpur) 098405929889Chennai) Brother/Brother-in-Law : Santosh Kumar Kesarwani (Elder brother , Married) (MCA, CCSP, Employee of HCL, Chennai Shashi Kesarwani (Elder brother-in-law), Business Man. Sister/Sister-in-law : Unnathi Gupta- Wife of Santosh Kumar Kesarwani (Elder Sister-in-law, B.A, L.L.B., MSc. in Cyber Law and Information Security, Executive-Infosec in...

Matrimonial: Sarita Kumari

Name : Sarita Kumari Date Of Birth : November 06, 1982 Height : 5 Foot 2 Inches Academic Qualification : Master In Commerce, Pursuing Industrial Computer Accountant Current Occupation/Experience : Six months teaching experience at STG Jamshedpur, Taking Private tuition's for B.Com. students at home. Hobbies : Interior designing, Cooking, Listening to Music, and Surfing. Father's Name : Shri Siya Ram Kesarwani (A.M.I.E.) Employee of Tata Steel, Jamshedpur. Mother : Mrs. Urmila Devi, Housewife. Residential Address : L-2-48, Kulsi Road, Jamshedpur, East Singbhum, Jharkhand. Permanent Address : No. 38/47, Mundera Bazar, PO Dhumanganj, Allahabad, (U.P) Contact No. : 0657-2427520 (Jamshedpur), 09431959735 (Jamshedpur) 098405929889Chennai) Brother/Brother-in-Law : Santosh Kumar Kesarwani (Elder brother , Married) (MCA, CCSP, Employee of HCL, Chennai Raj Kumar Kesarwani (Elder brother, Unmarried, B.Tech Mechanical, working at Jindal as Senior Production Manager) Shashi Kesarwani (Elder...

रवि प्रकाश केशरी कि कविता : आज

आज कुछ नया सा है बाजुए फड़क रहीं हैं माहौल बदला सा है फिजायें महक रही हैं आसमान अब तो देखो कदमों तले पड़ा है कल जिसकी पाने की न हस्ती थी आज हासिल होने पर अडा पड़ा है खामोश जुबान से अब प्रवाह शब्दों का हो रहा है अंधेरे की कारा के बाद सूरज फिर से दमक रहा है नजर बदल गई है नजरिया बदल गया है जो आँखें झुकीं थी अब तक उनमें आसमान का ख्वाब आ गया है ! रवि प्रकाश केशरी वाराणसी

Matrimonial: Dr. Shilpi Kesarwani

Image
Name: Dr. Shilpi Kesarwani Date Of Birth: feb 8, 1979 Fathers Name: Dr. K K Kesarwani Educational Qualification: MBBS (GSVM Medical College, Kanpur) B.Sc. , DMLT Current Occupation: Working in Govt. Hospital Address; Allahabad Mobile: 9935416218 email:- akk1_kgmc@yahoo.com

कविता: प्रकृति

प्रकृति की सुन्दरता देखो बिखरी चारों ओर है कहीं पर पीपल कहीं अशोक कहीं पर बरगद घोर है लाल गुलाब से सुर्ख है देखो धरती के दोनों गाल लिली मोगरा और चमेली मचा रहे है धमाल देखो हिम से भरा हिमालय नंदा की ऊँची पर्वत चोटी कल कल करती बहती देखो गंगा यमुना की निर्मल सोती प्रकृति ने हम सबको दिया जीवन का अनुपम संदेश आओ मिटाए मन की दूरी दूर हटाये कष्ट कलेश ! रवि प्रकाश केशरी वाराणसी

कविता: ज़िन्दगी

बंद दरवाजे हों या खुली खिड़किया हर समय बढ़ती है जिंदगी से नजदीकिया हो के बेवफा वफ़ा का दम भरती है गुमनाम गलियों में रहकर हमेशा मशहूर रहती है सब जानते है साथ छोड़ देगी एक दिन फ़िर भी वादा करती है हर पल हर दिन कभी आम है कभी खास है जिंदगी कड़वे अनुभवों की मिठास है जिंदगी आज है कल नही रहेगी जिंदगी फिर भी बातों में जिन्दा रहेगी जिंदगी एक हमसफ़र है राहे गुजर है जिंदगी खुदा से खुबसूरत अहसास है जिंदगी ! रवि प्रकाश केशरी वाराणसी

Matrimonial: Shilpa Kesarwani

Name: Shilpa Kesarwani Date Of Birth: 11 th November, 1987 Height: 5 Foot 2 Inch Educational Qualification: Graduate (B.A.) Interests: Computers and Listening Music Father: Mr. Subhash Kesarwani doing readymade garments business. Mother: Mrs. Madhu Kesarwani , Housewife Elder Sister: Nidhi Kesarwani married to Mr. Sandeep Kesarwani , Lucknow (Business-Flour Mill) Younger Brother and sister: Komal Kesarwani - Pursuing graduation Muskan Kesarwani - Studying Aman Kesarwani - Studying Address: 399/400 Boucher Mohal , Sadar Cantt , Lucknow, Uttar Pradesh , India Mobile: 9305968253

Matrimonial: Mamta Keshari

Image
Name: Mamta Keshari Date Of Birth: 9th Feb, 1974 (Looks around 26-27 Yrs) Father's Name: Sri Mohan Lall Keshari Caste: Vaishya Height: 5 Feet 2 Inches Weight: 45Kg. Complexion: Fair Blood Group: B +ve Feature/Appearence: Sharp/Beautiful, Smart Educational Qualification: CA Inter & Preparing for Final Exam Addl. Qualification: Diploma in Computer Programming Schooling: Notre Dame Academy (Patna, Bihar) College: Patna Vanijya College (P.U.) 10th Board: ICSE, (New Delhi), 1st Div. Graduation: B.Com (HONS.), 1st Class, Rank 3rd. Medium of Education: English Present Engagement: Running Coaching Classes at home. Father's Occupation: Business Mother: Housewife Sister: One Elder sister (Married) Brother-in-Law: Doctor (M.B.B.S.) Hobbies: Playing Indoor games, Watching Cricket Matches. Languages Known: English & Hindi Address: Sri Mohan Lall Keshari, Sadar Bazar, Danapur Cantt., Patna- 801503 (Bihar) India. Mobile: +91 9308175456, Landline: 0611-5692300...

बाल दिवस पर विशेष - कब तक शोषित रहेंगे बच्चे

Image
एक दिन मैं नगर के सुप्रसिद्ध होटल में चाय पीने पहुंचा। वहां दो बच्‍चे अपने धुन में मस्त होकर काम कर रहे थे। इनमें से एक टेबिल से गिलास प्‍लेट वगैरह उठा रहा था और दूसरा , टेबिल साफ कर चाय पानी सप्‍लाई कर रहा था। इसी समय उसके हाथ से कांच का गिलास छूटकर नीचे गिर गया और टूट गया। कांच उठाते समय कांच का टुकड़ा हाथ में चुभ गया और खून बहने गला। लड़के को काटो तो खून नहीं। एक ओर मालिक द्वारा डांट खाने और नौकरी से निकाल दिये जाने का भय , तो दूसरी ओर हाथ की मरहम पट्‌टी की चिंता। मैं उस बच्‍चे के मनोभावों को पढ़ने का प्रयास कर ही रहा था , तभी मालिक का गुस्‍से भरा स्‍वर सुनाई दिया '' वहां क्‍या मुंह ताक रहा है.......गिलास उठाना और साफ करने की तमीज नहीं और चले आते हैं मुफ्‍त की रोटी तोड़ने। अरे! ओ रामू के बच्‍चे , साले ने कितने गिलास तोड़ा है , जरा गिनकर बताना तो..... ? होटल मालिक का क्रोध भरा स्‍वर सुनकर वह बालक थर-थर कांपने लगा। तभी मालिक का एक तमाचा उसके गाल पर पड़ा फिर तो शुरू हो गयी पिटाई , कभी बाल खिंचकर , तो कभी लात से। मुझसे यह दृश्‍य देखा न गया और मैं उठकर चला आया। दिन भर वह घटना प...

Kesarwani Community toolbar with widgets, Rss, Tv, Radio, Links on toolbar

Kesarwani Online Magazine is happy to announce the launch a free to use Kesarwani Community toolbar with host of useful and exciting features for IE and Firefox. This branded "Kesarwani" toolbar has radio widget, news headlines Rss, Kesarwani magazine and other Kesarwani links, and lots more. It works in both Internet Explorer and Mozilla FireFox with 1024 x 768 resolution. Here is the detailed features of the KESARWANI toolbar: - Direct access to Kesarwani Magazine, Kesarwani Website with one click. One click Links to Google, Yahoo, Rediff, MSN, Orkut, Youtube, Online dictionary and reference, Indic Transliteration etc ( To be added more useful links in future) Access News headlines category-wise like Top Headlines, Entertainment, sports, Health, Business etc. (English and Hindi news) Access latest Gadgets in toolbar- Live Tv, Calorie calculator, calculator, To do List, Sudoku, You tube top 10, Unit converter, Notes, Babylon instant dictionary, crossword and lot more.. Lis...

कविता : अद्भुत है संसार

अद्भुत है संसार अद्भुत इसकी माया जिसने जितना खोया उसने उतना पाया डूबोगे तुम जितना उतना ही पाओगे गर रहे किनारे खड़े तो हाथ मलते रह जाओगे असत्य से जीत पास आती जायेगी मगर रहे ध्यान यह सत्य सा अमर ना हो पायेगी जुदाई से बढती मोहब्बत मोहब्बत बड़ी बेईमान मोहब्बत बड़ा खुदा से पर होता इससे कमजोर इंसान -रवि प्रकाश केशरी, वाराणसी

छोटे घरेलु नुस्खों से पायें बेहतर स्वास्थ्य

छोटे छोटे नुस्खों और बातों का अगर ध्यान रखा जाए तो तन और मन दोनों स्वस्थ रहतें है। यदि स्वास्थ्य सही होगा तो मन भी प्रसन्न रहेगा। और "मन चंगा तो कठौती मे गंगा" निम्न कुछ नुस्खों को प्रयोग मे लायें और स्वस्थ्य तन और मन के स्वामी बने। भोजन के बाद रोजाना एक सेब खाने से दांतों की सफेदी बढती है। रेशेदार कच्ची सब्जियां जैसे गाज़र , मूली एवं सेब जैसे फल दातों के लिए ब्रश जैसा काम करतें है। थोड़ा सा बेकिंग पावडर से दांतों और मसूडों पर मालिश करने से दांतों मे चमक आती है और मसूडे साफ़ होते है। सेब, खीरा इत्यादी फलों को छिलके समेत खाना चाहिए। छिलका उतरकर खाने से उसमे पाए जाने वाले प्रतिउप्चायक (Antioxidants) 50% तक कम हो जातें है। सप्ताह मे दो बार आधे घंटे के लिए जॉगिंग करने से मानसिक एकाग्रता एवं दृश्य स्मरण शक्ति मे वृद्धि होती है। त्वचा को चुस्त बनाने के लिए आलू के टुकड़े को चेहरे और गले पर मले और पन्द्रह मिनट बाद धो दे। ब्रश करने पर यदि मसूडों से खून आता हो तो यह विटामिन सी कि कमी से हो सकता है। आपको विटामिन सी प्रचुर मात्रा मे लेनी चाहिए। प्रतिदिन कम स...

श्री केसरवानी वैश्य सभा, लखनऊ का अर्ध वार्षिकोत्सव 13 नवम्बर 2008 को

श्री केसरवानी वैश्य सभा, लखनऊ का अर्ध वार्षिकोत्सव १३ नवम्बर, २००८ दिन ब्रहस्पतिवार को बाबू बनारसी दास गुप्ता सामुदायिक केन्द्र, पुराना किला, लखनऊ मे आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर लखनऊ के भूतपूर्व मेयर तथा भूतपूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री व् बहुजन समाज पार्टी के वर्तमान राष्ट्रीय महासचिव श्री अखिलेश दास गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे। वार्षिकोत्सव मे होने वाले कार्यक्रम इस प्रकार है:- चित्रकला, निबंध, व् रंगोली प्रतियोगिता- मध्यान्ह १२ बजे सहभोज- अपराह्न २.३० बजे हौजी - सायं ४ बजे कार्यक्रम सम्बन्धी अन्य सूचनाएँ: विभिन्न प्रतियोगिताएं मे भाग लेने हेतु बच्चे अपने साथ ड्राइंग बोर्ड, राइटिंग बोर्ड, रंग, ब्रश, पेन, पेंसिल, रबर, इत्यादि सामग्री साथ लायें। सभा द्वारा केवल ड्राइंग शीटरूलदार शीट उपलब्ध कराई जायेगी। भोजन कि व्यवस्था कूपन द्वारा कि गई है। कूपन का मूल्य रु २०/- निर्धारित किया गया है। अभिभावकों से अनुरोध है कि वे वर्ष २००८ में संपन्न कक्षा १० , १२ , स्नातक , परास्नातक व् व्यवसायिक पाठ्यक्रमों कि अन्तिम वर्ष कि परीक्षा को प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने वाले अप...

Matrimonial: Anil Kumar Keshari

Image
Name: Anil Kumar Keshari Date Of Birth: 30th January, 1978 Height: 5' 10" Complexion: Very Fair Education: Mechanical Engineering (First Class) Year 2002, From Fr. Agnel Engineering College, Mumbai TOEFL Cleared with 86% Ceisco Networking Course Presently Working: "Taqnya"- Networking Engineer, IT Consultant, Dubai Email: jk_keshari@yahoo.com Telephone: 09323754721 (Father- Sri Amar Nath) Address: Flat: 1704, Laxmi Narayan Bldg, 17th Floor, Thane (West)- Mumbai, Maharashtra Family Background: Father: Mr. AmarNath Keshari (Gold Medalist in M.Pharma) Worked in Hindustan Ciba Gige Ltd. Presently having own business of Engineering of Manufacturing tools andMachineries. Mother: Late Mrs. Gita Amar Keshari (From Varanasi, Bhiru Ram Mathura Prasad, Machoduri Park) Sister: (One Sister Married) Mrs. Anita Jitendra Keshari {With cute sweet little daughter Ms. Jenny(3 yrs)} Lawyer & Microbiologist- working in Dubai (Got Married in Kolkatta) Brother In Law: Mr. Jitendra Kum...

छत्तीसगढ़ के जन नेता निरंजन केसरवानी

Image
08 फरवरी 1994 को फोन पर सूचना मिली कि श्री निरंजन केशरवानी का आयुर्वेद विज्ञान संस्थान नई दिल्ली में निधन हो गया। दूसरे दिन सभी अखबारों की सुर्खियों में इसे प्रकाशित किया गया। किसी ने लिखा-'छत्तीसगढ़ के शेर अब नहीं रहे...', किसी ने लिखा-'छत्तीसगढ़ ने अपना एक जुझारू नेता खो दिया।' यह समाचार मुझे ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के हजारों-लाखों लोगों को रूला दिया। यों किसी एक व्यक्ति के निधन से कोई फर्क नहीं पड़ता, मगर श्री निरंजन केशरवानी किसी भी मायने में एक व्यक्ति नहीं थे बल्कि वे एक ऐसे वट वृक्ष थे जिनके साये में अनेक व्यक्ति उभरे, फूले फले और राजनीति के शिखर पर पहुंचकर जगमगा रहे हैं। ऐसे अनेक व्यक्ति को मैं अच्छी तरह से जानता हूं जिनके वे प्रेरणास्रोत थे। वे एक अच्छे वक्ता, कुशल अधिवक्ता और राजनेता ही नहीं बल्कि अच्छे पथ प्रदर्शक भी थे। मुझे आज भी अच्छी तरह से याद है कि वे मेरे जैसे अनेक लोगों से वाद-विवाद करते थे और अपनी बातों को कुछ इस तरह से रखते थे कि हमें उनकी बातों से सहमत होना ही पड़ता था। वे ऐसे ऐसे तथ्य प्रस्तुत करते थे कि हमें जवाब देना मुश्किल हो जाता था। सामाजिक, राजन...

बिपाशा अग्रवाल : वाराणसी से न्यूयार्क का सफर

विपाशा अग्रवाल भारत की पहली मॉडल हैं जिन्हें नामी इंटरनेशनल मॉडलिंग एजेंसी आईएमजी ने अंतरराष्ट्रीय कांट्रेक्ट के लिए चुना है। इसके साथ ही वो गिजेल बुदचैन, केट मॉस, हैदी क्लुम और गेमा वॉर्ड की कतार में आ गई हैं। विपाशा इसे तीन साल पहले शुरू हुई रोलर कोस्टर राइड का हिस्सा मान रही हैं। वाराणसी गर्ल विपाशा चार साल पहले एमबीए करने के लिए दिल्ली पहुंचीं, लेकिन एक फिनिशिंग स्कूल में दाखिला लेने से उनकी जिंदगी की राह बदल गई। मॉडलिंग के अच्छे ऑफर आए और आज विपाशा कैरियर के शानदार मुकाम पर हैं। वैसे विपाशा खुद को रैंप मॉडल नहीं मानतीं और स्विम वीयर पहनने से परहेज करती हैं। ताकि उनके माता-पिता को करीबियों के सामने परेशानी न हो। इंटरनेशनल मॉडलिंग एरीना में विपाशा की एंट्री लैक्मे फैशन वीक के होर्डिग्स से हुई, वह ऑफिशियल लेक्मे गर्ल हैं। हालिया एसाइनमेंट्स के बाद मोनिकांगना दत्ता को पेरिस और विपाशा को न्यूयॉर्क में रैंप पर चलना है, यहीं से ये इंटरनेशनल एड एसाइनमेंट्स करेंगी। आपको बता दें कि विपाशा के पैरेंट्स वाराणसी में कपड़ों की दुकान संचालित करते हैं। वे मानते हैं कि मॉडलिंग विपाशा के लिए वक्त...