शोक समाचार

मित्रो अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि अखिल भारतीय केसरवानी महासभा के संरक्षक एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक कुमार केशरी का स्वर्गवास दिनांक 20 जनवरी 2010 को हों गया है. केसरवानी समाज ऑनलाइन पत्रिका एवं सभी पाठको कि ओर से परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि इश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दे एवं उनके परिवार को इस दुःख को सहन करने कि शक्ति दे. दस्कर्म दिनांक २९ जनवरी एवं ब्रह्म भोज दिनांक १ फरवरी २०१० को होगा.
(सूचना स्रोत : श्री केदार केशरी के ईमेल द्वारा)

Comments

Popular posts from this blog

Kesarwani Matrimonial Bride : Vibha Gupta

Kesarwani Matrimonial: Pratima Bani

Kesarwani Matrimonial: Abhishek Kesharwani