अखिल भारतीय केसरवानी महिला महासभा की नई अध्यक्ष
कुछ समय पहले ही अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महिला महासभा का चुनाव संपन्न हुआ . श्रीमती कल्याणी केसरवानी जो की छत्तीसगढ़ से केसरवानी महिला सभा में काफी समय से सक्रिय थी उन्हें सर्वसम्मति से अखिल भारतीय केसरवानी महिला महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. वे पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा गुप्ता का स्थान लेंगी. केसरवानी समाज ऑनलाइन पत्रिका एवं उसके सभी पाठकों की ओर से श्रीमती कल्याणी केसरवानी को ढेर साडी बधाई एवं शुभकामनाएं. द्वारा: प्रोफ़ेसर अश्विनी गुप्ता