Welcome To Kesarwani samaj Online Magazine केसरवानी ऑनलाइन पत्रिका में आपका हार्दिक स्वागत है पत्रिका के सभी पाठकों से अनुरोध है की करोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी सावधानियां बरतें एवं अनावश्यक घर से बाहर ना निकले! अपने हाथ धोते रहे और मास्क का प्रयोग अवश्य करें
श्री गणेशाय नमः


Monday, September 7, 2009

लघुकथा : खांसी

लघु कथा खांसी

आज मीरा जल्दी तैयार हों रही थी। हों भी क्यूँ ना, उसको दील्ली जो जाना था अपने पतीके पास। सारा सामान पैक करने के बाद उसने देखा कि बच्चे कमरे मे नहीं है। वो उनको खोजते खोजते पास के ससुर के कमरे मे गई। वहां पर बच्चे खेल रहे थे। मीरा ने उनको देखा और बोली " बाबूजी ! बच्चे तो नासमझ है पर आपको तो समझ है। आपको कई तरह की बीमारी है अगर वो बच्चों को लग गयी तो इसका जिम्मेदार कों होगा। उस पर से आप दिन भर खांसते रहते है। मुझे आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी। " इतना कहकर मीरा बच्चों को लेकर एअरपोर्ट के लिए निकल गयी। उधर बेचारे बाबूजी देखते रह गए।

सर्दी के दिन थे । जैसे जैसे सात गहराती गयी बाबूजी की खांसी बढती गई। सामने से खुली खिड़की ने आग मे घी का काम किया और उनकी खांसी को और बढ़ा दिया। बाबूजी ने जैसे ही दावा की शीशी को हाथ लगाया वह गिरकर टूट गयी। बेचारे बाबूजी भी क्या करते। घर मे कोई था भी नही जिसे आवाज़ देते। रात भर खांसते खांसते गुजार दी।

सुबह कामवाली बाई राधिका आयी तो बाबूजी के लिए तुंरत गरम अदरक वाली चाय बनायी। जिससे बाबूजी और उनके गले दोनों को आराम मिला। इतने मे राधिका ने फोन किया और बोली " बीबी जी ! कल रात कालोनी के चार घरों मे चोरी हुई थी पर आपका घर बच गया, शायद बाबूजी की खांसी कि वजह से चोर घर मे घुसने की हिम्मत न कर सके।" उधर से आवाज़ आयी " थैंक्स गोड !"

लेखक- रवि प्रकाश केशरी, वाराणसी

नोट:- तकनीकी कारणों से हिन्दी वर्तनी मे आपको गलतियां मिलेंगी जो कि साईट कि वजह से है । कृपया उसे नज़रंदाज़ करिएगा। धन्यवाद।

Kesarwani Matrimonial: Amritesh Kumar Kesarwani

Name: Amritesh Kumar Kesarwani

Sex: Male

Height: 6' 3"

Date Of Birth: August 27, 1983

Father's Name: Shri Ashok Kumar Kesarwani

Educational Qualification: B.A. (Economics)

Current Occupation/ Location: Business, Allahabad, Uttar Pradesh, India

Hobbies & Interest: Cricket

Current Address: Allahabad, Uttar Pradesh, India

Email: amritesh83@gmail.com

Kesarwani Matrimonial: Manjesh Kumar

Name: Manjesh Kumar

Sex: Male

Height: 5' 8"

Date Of Birth: July 14, 1980

Father's Name: Late Jagdish Prasad

Educational Qualification: M.Com

Current Occupation/ Location: Distributor or Baidyanath & Dabur, Buxar, Bihar, India

Hobbies & Interest: Reading & Gardening

Current Address: C/o Madhu Medical Hall, Jamuna Chowk, Buxar, Bihar, India

Contact Number: 06183-222544

Email: manishkeshari5@gmail.com

Monday, August 24, 2009

Kesarwani Matrimonial: Vivek Kumar

Name: Vivek Kumar

Sex: Male

Date Of Birth: October 5, 1980

Father's Name: Shambhu Sharan Keshri

Educational Qualification: B.Com

Current Occupation/ Location: Capital Market, Danapur Cantt, Bihar, India

Hobbies & Interest: To grow business, gain capital market knowledge.

Current Address: Danapur Cantt, Patna, Bihar, India

Contact Number: +91 9331287314

Email: rameshise@yahoo.com

Saturday, August 8, 2009

Kesarwani Matrimonial: Ritesh Kumar Vaishya

Name :- Ritesh Kumar Vaishya

Sex :
- Male

Date of Birth :- December 20, 1981

Height:- 5' 7"

F
ather's name :- Sri Chandra Vaishya

Educational qualification :- M.A. B.Ed

Current occupation :- Government Service and Computer Centre

Native place :
- Allahabad, Uttar Pradesh, India

Current Location :
- Allahabad, India

Hobbies and Interest :-
Cricket

Address:
286/187, Baluwaghat, Allahabad, U.P. India

Contact No. :-
9307016750

Email :-
riteshvaishya130@gmail.com

पालीथीन समस्या और समाधान

पालीथीन का प्रयोग हमारे पर्यावरण को बहुत ही दूषित कर रहा हैघटिया स्तर कि पालीथीन के संपर्क मे कर खाद्य पदार्थ तो दूषित होते ही है इसके अलावा कई गाय भी पालीथीन के कारण मृत्यु का शिकार हों चुकी हैदेश के हर शहरों मे बारिश होने पर नालियों मे पालीथीन के वजह से जल भराव जैसी विकट समस्या का सामना करना पड़ता हैपालीथीन मे प्रयोग होने वाले रासायनिक तत्व कृषि योग्य भूमि को भी बहुत नुक्सान पहुँचातें है क्यूंकि पालीथीन वर्षों तक नष्ट नही होती हैइस समस्या से निपटने के लिए हम सब मिलकर निम्न उपाय कर सकतें है

  • अनुपयोगी प्लास्टिक, पालीथीन, कागज़ इत्यादि को अक बैग मे रखतें जायें और इकठ्ठा हों जाने पर कबाडी वाले को दे दे।
  • निर्धन वर्ग के लोग पालीथीन को इकठ्ठा करके तकिया बना सकतें है अथवा उसकी रजाई बना सकतें है। इसके अलावा इसे गद्दा बना कर प्रयोग मे लाया जा सकता है।
  • गाँव मे कोयला जलने के लिए आज भी मिटटी का तेल का प्रयोग किया जाता है। इसके बजाय सूक्ष्म स्तर पर पालीथीन का प्रयोग कोयला जलाने के लिए किया जा सकता है।
  • धार्मिक अथवा सामाजिक कार्यक्रमों मे होने वाले भोज मे डिस्पोसेबल प्लेट व् ग्लास की बजाय पत्तल का प्रयोग किया जा सकता है।
  • भोजन समारोह मे एक ही डिस्पोसेबल पानी के ग्लास को अलग अलग पेय पदार्थों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है ।
  • दूकानदारों को भी पालीथीन का कम से कम प्रयोग करना चाहिए तथा अपने ग्राहकों से निवेदन करके पालीथीन के बजाय झोले के प्रयोग हेतु प्ररित किया जा सकता है।
  • सरकार को पालीथीन के प्रयोग को कम करने के लिए आकर्षक स्लोगन जैसे "पालीथीन से करें इनकार- लायें जीवन मे बहार" को प्रसारित एवं प्रचारित करना चाहिए तथा पालीथीन के दुष्प्रभावों का भी प्रचार करना चाहिए।
  • पालीथीन के बजाय कपड़े, कागज़ के बैग व् थैले का प्रयोग करना चाहिए।
  • सरकार को पालीथीन खरीद केन्द्र बनने चाहिय जिससे प्रयोग मे ना आने वाली प्लाटिक व् पालीथीन को इकठ्ठा करके री-साइकिल किया जा सके।
  • पालीथीन के बैग मे खाद्य पदार्थ को भरकर बाहर नही फेकना चाहिए। इसको खाकर गाय जैसी उपयोगी जानवर कि मृत्यु भी हों सकती है।
इसी तरह के कई अन्य बातों को अमल मे लाकर हम पालीथीन के होने वाले दुष्प्रभावों से अच् सकतें है बस ज़रूरत है मिलजुल कर इस विषय पर काम करने कि और छोटी छोटी बातों पर अमल करने किआइये हम सब मिलकर पालीथीन को ना कहें और अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं

Friday, August 7, 2009

Kesarwani Matrimonial: Er Gaurav Kesari

Name :- Er. Gaurav Kesari

Sex :
- Male

Date of Birth :- January 26, 1981

Height:- 5'10"

F
ather's name :- Prof. Ram Prasad

Educational qualification :
- BTech (Computer Engineer)

Current occupation :- Project Manager, Gurgaon

Native place :
- Varanasi, Uttar Pradesh, India

Current Location :
- Gurgaon, India

Hobbies and Interest :-
Games and Sports

Address:
Chhittupur, BHU, Varanasi, Uttar Pradesh, India

Contact No. :-
0542-2367323, 9415268192

Email :-
rprasad.che@itbhu.ac.in

Thursday, July 23, 2009

Kesarwani Matrimonial: Bipul Keshri

Name :- Bipul Keshri

Sex :
- Male

Date of Birth :- June 3, 1982 

Father's name :- Mr. Binod Kumar Keshri

Educational qualification :
- BIT, M.B.A.

Current occupation :-Software Engineer, New Delhi

Native place :
- Munger, Bihar, India

Current Location :
- New Delhi, , India

Hobbies and Interest :
-Listening Music, Engaged in Business activities.

Address:
Bipul Baibhav, Home No. 101 Purabsaria Road, J.P. Chowk, Munger-811201 Bihar, India.

Contact No. :-
+91 9431611605

Email :-
bipulintouch@gmail.com

Labels