Welcome To Kesarwani samaj Online Magazine केसरवानी ऑनलाइन पत्रिका में आपका हार्दिक स्वागत है पत्रिका के सभी पाठकों से अनुरोध है की करोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी सावधानियां बरतें एवं अनावश्यक घर से बाहर ना निकले! अपने हाथ धोते रहे और मास्क का प्रयोग अवश्य करें
श्री गणेशाय नमः


Showing posts with label होली. Show all posts
Showing posts with label होली. Show all posts

Wednesday, March 23, 2011

केसरवानी वैश्य सभा लखनऊ का 72 वां वार्षिकोत्सव एवं होली सम्मलेन

Lucknow Kesarwani Vaishya Sabha Annual Function and Holi Sammelan:
केसरवानी वैश्य सभा लखनऊ का 72 वां वार्षिकोत्सव एवं होली सम्मलेन दिनांक 31 मार्च को होने जा रहा है जिसका पत्र  प्राप्त हुआ है , प्रस्तुत है उक्त पात्र का विवरण :-
आदरणीय स्वजन,
परमपिता परमेश्वर कि असीम अनुकम्पा से श्री केसरवानी वैश्य सभा, लखनऊ का 72 वां वार्षिकोत्सव एवं होली मिलन समारोह दिनांक 31 मार्च, 2011 को आयोजित किया जा रहा है . आपसे अनुरोध है कि बाल गोपाल एवं अतिथियों सहित अधोलिखित कार्यक्रम में भाग लेकर समारोह को सफल बनायें.
  • हवन - प्रातः 9 बजे - स्थान - लाला हीरालाल धर्मशाला, नरही, लखनऊ
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रीतिभोज - सायं 4 बजे- स्थान - गांधी भवन प्रेक्षाग्रह, शहीद स्मारक के निकट , लखनऊ. 
कृपया उक्त सन्दर्भ में निम्न सूचनाएं भी नोट कर ले :-
१. समारोह स्थल पर ही वर्ष 2010-2011 के लिए सभा का सदस्यता शुल्क रुपये 15/- प्रति वयस्क कि दर से जमा कर रसीद अवश्य प्राप्त कर ले.
२. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इच्छुक बालक -बालिकाओं से निम्न निवेदन है कि :-
(क) सांस्कृतिक कार्यक्रम श्री केसरवानी महिला समिति , लखनऊ द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है.
(ख) सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता एवं पूर्वाभ्यास हेतु श्रीमती बीना केसरवानी,  फ़ोन न. 9450358585  से संपर्क करें.
(ग) सांस्कृतिक कार्यक्रम में केवल चयनित कार्यक्रमों को वरीयता दी जायेगी तथा उन्ही प्रतिभागियों को अवसर प्रदान किया जायेगा जो कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व अर्थात सायं 4 .०० बजे तक समाहरोह स्थल पर पहुँच जायेंगे.
(घ) सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आवश्यक ड्रेस, मेकप का सामान, वाह्य यन्त्र , कैसेट आदि कि व्यवस्था स्वयं करनी होगी
(च) फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हेतु  आयु वर्ग के अनुसार वर्गीकरण किया जा सकता है. प्रतिभागिता हेतु अधिकतम आयु 12 वर्ष है.

३.  वार्षिकोत्सव के अवसर पर निम्न पुरूस्कार भी वितरित किये जायेंगे :-
(क) श्री सोहन लाल वैश्य - माता बदल स्मारक ट्राफी (वर्ष 2009-2010 के सर्वोत्तम विद्यार्थी को)
(ख) श्री मंसूरी लाल केसरवानी द्वारा हाथ घडी (वर्ष 2010 की कक्षा 10 की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए)
(ग) श्री विश्वनाथ सर्राफ द्वारा मेडल (प्रथम श्रेणी में वर्ष 2010 की अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए )
(घ) श्री गुंजन केसरवानी, नरही द्वारा स्व० रामनाथ सर्राफ स्मारक ट्राफी (वर्ष 2010 की इंटर की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए)
(च) श्री आर. सी. पी. केशरी (पार्क रोड) द्वारा वर्ष २०१०  की स्नातक परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए
(छ) श्री शेष कुमार सर्राफ (आलमबाग) द्वारा स्व० पार्वती केसरवानी स्मारक पुरुस्कार (वर्ष 2010 में प्रतिष्ठित व्यवसायिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए
(ज) श्री जे० पी० गुप्ता (हजरतगंज) द्वारा स्व० बाबूलाल केसरवानी स्मारक ट्राफी (वर्ष 2010-2011 के केसरवानी वैश्य सभा, लखनऊ के विशिष्ट कार्यकर्ता को)

उपरोक्त पुरुस्कारों को वितरित करने हेतु सभी पात्र बालक बालिकाओं की अंक तालिका तथा गैर शैक्षणिक कार्यक्रम में उपलब्धि के प्रमाण-पात्र की छायाप्रतियां दिनांक 20 मार्च 2011 तक सभा के मंत्री को उपलब्ध करने का कष्ट करें.
४. सभा द्वारा वर्ष 2010-2011 में 80 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले बुजुर्गों को सम्मानित किया जायेगा. कृपया सम्बंधित जानकारी मंत्री को 20 मार्च 2011 तक अवश्य उपलब्ध करा दें. इस हेतु शाल की व्यवस्था श्री सूरजभान केसरवानी (नरही/हुस्सैनगंज) के सौजन्य से की गयी है.
५. भोजन की व्यवस्था कूपन द्वारा की गयी है. व्यय की आंशिक प्रतिपूर्ति हेतु कूपन का मूल्य निर्धारित किया जायेगा. कृपया सहयोग करें.

------मंसूरी लाल केसरवानी
       मंत्री

Those who wish to find suitable match for their son/daughter can come and meet their parents.

Monday, March 14, 2011

कविता: होली के रंग (Poem: holi ke rang)

होली के रंग 

मेरी ख्वाहिश है होली के कुछ रंग चुराने की 
होली के उन रंगों में से 
जो आसमान ही नहीं 
दिलों को भी रंग देतें है 
मगर कुछ पलों के लिए 
मैं उन रंगों से रंगूंगा 
उस सुहागिन की मांग को 
जो बंजर हो गए है 
सूखे की तरह 
मैं उन रंगों से रंगूंगा 
जीवन से निराश हुए 
लोगों के दिलों को 
जो केवल नाउम्मीदी को पाले बैठे है 
मैं उन रंगों से रंगूंगा 
उन युवाओं के सपनों को 
जो हताश भरी निगाहों से 
हर दफ्तर में दस्तक देते है 
और मैं उन रंगों से रंगूंगा 
उन बूढी आँखों को 
जो अपनों के ठुकराएँ है 
और मौत की राह जोहते है 
मेरी ख्वाहिश है होली के कुछ रंग चुराने की 

लेखक : रवि प्रकाश केशरी, वाराणसी होली

Wednesday, March 17, 2010

केसरवानी वैश्य सभा लखनऊ का ७१ वां वार्षिकोत्सव एवं होली सम्मलेन

केसरवानी वैश्य सभा लखनऊ का ७१ वां वार्षिकोत्सव एवं होली सम्मलेन दिनांक २५ मार्च को होने जा रहा है जिसका पत्र कल  प्राप्त हुआ है , प्रस्तुत है उक्त पात्र का विवरण :-
आदरणीय स्वजन,
परमपिता परमेश्वर कि असीम अनुकम्पा से श्री केसरवानी वैश्य सभा, लखनऊ का ७१ वां वार्षिकोत्सव एवं होली मिलन समारोह दिनांक २५ मार्च, २०१० को आयोजित किया जा रहा है . आपसे अनुरोध है कि बाल गोपाल एवं अतिथियों सहित अधोलिखित कार्यक्रम में भाग लेकर समारोह को सफल बनायें.
  • हवन - प्रातः ९ बजे - स्थान - लाला हीरालाल धर्मशाला, नरही, लखनऊ
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रीतिभोज - सायं ४ बजे- स्थान - गांधी भवन प्रेक्षाग्रह, शहीद स्मारक के निकट , लखनऊ. 
कृपया उक्त सन्दर्भ में निम्न सूचनाएं भी नोट कर ले :-
१. समारोह स्थल पर ही वर्ष २००९-२०१० के लिए सभा का सदस्यता शुल्क रुपये १५/- प्रति वयस्क कि दर से जमा कर रसीद अवश्य प्राप्त कर ले.
२. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इच्छुक बालक -बालिकाओं से निम्न निवेदन है कि :-
(क) सांस्कृतिक कार्यक्रम श्री केसरवानी महिला समिति , लखनऊ द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है.
(ख) सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता एवं पूर्वाभ्यास हेतु श्रीमती राजरानी गुप्ता, फूलबाग, लखनऊ (फ़ोन न० ०५२२-२६११०५१, ९९३५२७८१०३ ) से संपर्क करें.
(ग) सांस्कृतिक कार्यक्रम में केवल चयनित कार्यक्रमों को वरीयता दी जायेगी.
(घ) सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आवश्यक ड्रेस, मेकप का सामान, वाह्य यन्त्र , कैसेट आदि कि व्यवस्था स्वयं करनी होगी
(च) फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हेतु तीन आयु वर्ग निश्चित किये गए है 3 से ५ वर्ष; ६ से ८ वर्ष एवं ९ से १२ वर्ष तक

३.  वार्षिकोत्सव के अवसर पर निम्न पुरूस्कार भी वितरित किये जायेंगे :-
(क) श्री सोहन लाल वैश्य - माता बदल स्मारक ट्राफी (वर्ष २००८-२००९ के सर्वोत्तम विद्यार्थी को)
(ख) श्री मंसूरी लाल केसरवानी द्वारा हाथ घडी (वर्ष २००९ की कक्षा १० की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए)
(ग) श्री विश्वनाथ सर्राफ द्वारा मेडल (प्रथम श्रेणी में वर्ष २००९ की अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए )
(घ) श्री गुंजन केसरवानी, नरही द्वारा स्व० रामनाथ सर्राफ स्मारक ट्राफी (वर्ष २००९ की इंटर की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए)
(च) श्री आर. सी. पी. केशरी (पार्क रोड) द्वारा वर्ष २००९ की स्नातक परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए
(छ) श्री शेष कुमार सर्राफ (आलमबाग) द्वारा स्व० पार्वती केसरवानी स्मारक पुरुस्कार (वर्ष २००९ में प्रतिष्ठित व्यवसायिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए
(ज) श्री जे० पी० गुप्ता (हजरतगंज) द्वारा स्व० बाबूलाल केसरवानी स्मारक ट्राफी (वर्ष २००९-२०१० के केसरवानी वैश्य सभा, लखनऊ के विशिष्ट कार्यकर्ता को)

उपरोक्त पुरुस्कारों को वितरित करने हेतु सभी पात्र बालक बालिकाओं की अंक तालिका तथा गैर शैक्षणिक कार्यक्रम में उपलब्धि के प्रमाण-पात्र की छायाप्रतियां दिनांक २० मार्च २०१० तक सभा के मंत्री को उपलब्ध करने का कष्ट करें.
४. सभा द्वारा वर्ष २००९-२०१० में ८० वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले बुजुर्गों को सम्मानित किया जायेगा. कृपया सम्बंधित जानकारी मंत्री को २० मार्च २०१० तक अवश्य उपलब्ध करा दें.
५. भोजन की व्यवस्था कूपन डरा की गयी है. व्यय की आंशिक प्रतिपूर्ति हेतु कूपन का मूल्य निर्धारित किया जायेगा. कृपया सहयोग करें.

वर्ष २०१०-१२ हेतु चुनाव कार्यक्रम :-
  • नामांकन हेतु अंतिम तिथि :- १५ मार्च 2010
  • नामांकन वापसी हेतु अंतिम तिथि : -२० मार्च, २०१०
  • आवश्यक होने पर चुनाव की तिथि : २५ मार्च, २०१० समय सायं ६ बजे से ८ बजे तक, स्थान गांधी भवन प्रेक्षाग्रह, लखनऊ
  • चुनाव अधिकारी: श्री राजकुमार गुप्ता, (हुसैनगंज)
  • नामांकन शुल्क: सभापति पद: रु० १०००/- तथा सदस्य रु० २५०/-
  • नामांकन पात्र हेतु संपर्क करें :- श्री घनश्याम केसरवानी (सदर) श्री राजकुमार गुप्ता (तस्वीर वाली गली, अमीनाबाद) तथा श्री राजेंसरा कुमार गुप्ता (नरही,लखनऊ)
------मंसूरी लाल केसरवानी
       मंत्री

Monday, March 16, 2009

पुणे मे प्रथम केसरवानी होली मिलन कार्यक्रम संपन्न

केसरवानी समाज के लोगों को एक सूत्र मे पिरोने मे तथा उन्हें एक दूसरे को जानने समझने मे स्थानीय स्तर पर छोटे छोटे कार्यक्रम का विशेष महत्त्व होता है। पूरे देश मे केसरवानी संगठन एवं समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम हुआ करते है। इसी क्रम मे श्री मनोज कुमार केसरवानी ने संभवतः पहली बार पुणे शहर मे केसरवानी बंधुओं का एक होली मिलन समाहरोह दिनांक १५ मार्च २००९ को चोखी धानी विलेज, वाघोली, पुणे मे आयोजित किया जिसमे केसरवानी समाज के कई पुरूष, महिलाओं एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस आयोजन मे केसरवानी बंधुओं ने एक दूसरे का परिचय प्राप्त किया, ऊँट की सवारी का आनंद लिया, खेल खेले, घूमर नृत्य का आनंद लिया एवं अंत मे रात्रि मे मिलजुल कर एकसाथ भोज का आनंद लिया। इस सफलपूर्वक आयोजित कार्यक्रम मे दीप्ति केशरी, प्रशांत एवं स्वेता का भी योगदान रहा।

होली मिलन का सामूहिक फोटो

एक दूसरे का परिचय प्राप्त करते केसरवानी सहभागी


श्री मनोज कुमार केसरवानी घंटा बजाते हुए


बोलिंग खेल का आनंद लेते हुए

भाई ऊँट की सवारी... वाह क्या कहने



घूमर नृत्य का दृश्य


एकसाथ रात्री भोज का आनंद लेते हुए

पुणे मे आयोजित केसरवानी होली मिलन समारोह के अन्य छायाचित्र आप इस लिंक के जरिये देख सकतें है। यदि आप केसरवानी याहू ग्रुप के सदस्य हैं तो ग्रुप के फोटो सेक्शन मै भी आप इसे देख सकते है।

आशा है भविष्य मे इस तरह के और सफल कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे जिससे केसरवानी समाज मे परस्पर मैत्री और प्रेम का और विकास होगा।

Monday, March 2, 2009

होली ज़रूर खेले पर रखे इसका ध्यान

"होली" मतलब मस्ती, रंग, पिचकारी, हुडदंग, गुझिया और पकवान। बस कुछ ही दिनों बाद ११ मार्च २००९ को भारत का एक प्रमुख पर्व होली मनाई जायेगी। यह एक ऐसा त्यौहार है जिसमे लोग आपस के बैर भाव भुलाकर मस्ती के एक ही रंग मे रंग जाते है। मस्ती मे झूमते रंग बिरंगे चेहरों मे घुमते नाचते गाते लोगों कि टोलियाँ, लाल पीला हरा गुलाबी हवा मे उड़ता गुलाल, और बच्चे? तो पूछिए मत! पिचकारी और रंग लिए एक दूसरे के पीछे दौड़ते भागते दिखायी देते है। होली है ही ऐसा त्यौहार जो हमे सिखाता है कि हम अमीरी गरीबी, धर्म और जाति के भेद भाव से ऊपर उठकर एक रंग मे रंग जाए। कुछ लोग तो होली का बेसब्री से इंतज़ार करते है और खूब मस्ती करते है और कुछ लोग तो रंगों के डर से घर से बाहर ही नही निकलते है। कुछ को गुलाल से होली खेलना पसंद आता है तो किसी को रंग से भरी पिचकारी से।

भारत के अलग अलग प्रान्तों मे होली खेलने के अलग अलग ढंग है। ब्रज कि जहाँ लट्ठमार होली प्रसिद्ध है तो कहीं फूलों कि होली। कहीं कहीं तो सप्ताह भर तक होली खेली जाती है। पर सबका एक ही मकसद, भूल जाए सारे भेदभाव और डूब जाए मस्ती और प्रेम के रंग मे।

होली मस्ती से वैसे तो चूकना नही चाहिए पर होली खेलने से पहले कुछ सावधानियां अगर बरत ली जायें तो त्वचा और कत्रिम रंगों से होने वाले नुक्सान से काफ़ी हद तक बचा जा सकता है। एक समय था जब टेसू के फूल से रंग बनाये जाते है पर आजकल तो कत्रिम रंगों का ही बोलबाला है। ऐसे मे सावधानी बरतना बहुत ज़रूरी है।

कत्रिम रंगों मे कई तरह के रासायनिक और विषैले पदार्थ मिले होते है जो त्वचा, नाखून व नाक मुंह से शरीर मे प्रवेश कर जाते है जो हानिकारक होतें है। होली ज़रूर खेले पर निम्न बातों का भी ध्यान रखें तो होली कि मस्ती और बढ़ जायेगी-
  • जहाँ तक हो सके तो केवल प्राकृतिक और शुद्ध रंगों का ही इस्तेमाल करें
  • होली खेलने से पहले शरीर मे अच्छी तरह से तेल या वैसलीन लगा ले जिससे विषैले तत्व शरीर मे प्रवेश कर सकें
  • ऐसे कपड़े पहन कर होली खेले जिससे शरीर का अधिकांश हिस्सा ढका रहे
  • महिलाएं अपने नाखूनों पर नेल पोलिश लगा ले तो नाकों सुरक्षित रहेंगे
  • बालों पर भी अच्छी तरह से तेल लगा लेना चाहिए और हो सके तो टोपी का इस्तेमाल करे जिससे बाल बचे रहे।
  • होली खेलने के बाद रंग छुडाने के लिए मिटटी का तेल या पेट्रोल जैसे पदार्थ का प्रयोग न करें।
  • रंगों को छुडाने के लिए त्वचा को घिसना नही चाहिए इससे त्वचा मे जलन होगी
  • अपनी आखों का विशेष ध्यान रखें। आंखों को रंग, गुलाल, अबीर आदि से बचाएँ। यदि कुछ रंग आँख मे चला जाए तो तुंरत पानी से धो ले।
  • यदि रंग ना छूट रहें हो तो बेसन के उबटन से उसे छुडाना चाहिए।
  • रंग खेलने के बाद त्वचा रूखी हो जाती है अतः उसे तारो ताज़ा करने के लिए बेसन या मलाई का पेस्ट बना कर लगायें
उपरोक्त सावधानियां बरतते हुए यदि आप होली खेलेंगे तो आपके स्वास्थ्य पर भी कोई असर नही पड़ेगा और मस्ती भी दोगुनी हो जायेगी। फिर जम कर खेलिए होली और हमें भी बताईये कि आपने होली कैसी मनाई और क्या क्या मस्ती करी ? होली कि आपकी सब को बहुत बहुत बधाई

Labels