Welcome To Kesarwani samaj Online Magazine केसरवानी ऑनलाइन पत्रिका में आपका हार्दिक स्वागत है पत्रिका के सभी पाठकों से अनुरोध है की करोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी सावधानियां बरतें एवं अनावश्यक घर से बाहर ना निकले! अपने हाथ धोते रहे और मास्क का प्रयोग अवश्य करें
श्री गणेशाय नमः


Sunday, October 30, 2011

Hindi Poem- Zindagi हिंदी कविता- ज़िन्दगी

बंद दरवाजे हों 
या खुली खिड़कियाँ 
हर समय बढती है 
ज़िन्दगी से नजदीकियां 

हो के बेवफा 
वफ़ा का दम भरती है 
गुमनाम गलियों में रहकर 
हमेशा मशहूर रहती है 

सब जानते हैं साथ
छोड़ देगी एक दिन 
फिर भी वादा करती है
हर पल हर दिन 

कभी आम है 
कभी ख़ास है ज़िन्दगी 
कडवे अनुभवों की 
मिठास है ज़िन्दगी 

आज है कल 
नहीं रहेगी ज़िन्दगी 
फिर भी बातों में 
जिंदा रहेगी ज़िन्दगी 

एक हमसफ़र है 
राहेगुजर है ज़िन्दगी 
खुदा से खूबसूरत 
एहसास है ज़िन्दगी 

लेखक: रवि प्रकाश केशरी, वाराणसी 

Labels